राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पाने वाले सहायक आचार्य के खिलाफ मामला जयपुर में दर्ज - Got Job By Fake Marksheet - GOT JOB BY FAKE MARKSHEET

Got Job By Fake Marksheet, फर्जी मार्कशीट से सहायक आचार्य पद पर नौकरी लगने का मामला सामने आया है. इस पर संयुक्त निदेशक एचआरडी केशव शर्मा ने फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पाने वाले शख्स के खिलाफ जयपुर के बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Got Job By Fake Marksheet
फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पाने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 10:56 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में फर्जी मार्कशीट से सहायक आचार्य पद पर नौकरी लगने का मामला सामने आया है. संयुक्त निदेशक एचआरडी केशव शर्मा ने फर्जी मार्कशीट से नौकरी लगने का बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. सीकर निवासी सुरेंद्र के खिलाफ बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बजाज नगर थाने के सब इंस्पेक्टर फूलचंद शर्मा ने बताया कि कॉलेज शिक्षा विभाग शिक्षा संकुल जयपुर के संयुक्त निदेशक एचआरडी केशव शर्मा ने सीकर निवासी सुरेंद्र कुमार के खिलाफ राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर को कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर सहायक आचार्य पद पर चयन प्राप्त करने का मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से सहायक आचार्य व्यावसायिक प्रशासन विषय के पद पर भर्ती निकाली गई थी.

इसे भी पढ़ें -झालावाड़: टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी बनकर की 53 लाख की धोखाधड़ी, 2 गिरफ्तार

सीकर निवासी सुरेंद्र कुमार ने 18 दिसंबर, 2020 को आवेदन किया था. इसके बाद मेरिट संख्या 94 पर चयन प्राप्त कर लिया. नियुक्ति में पूर्व कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से सुरेंद्र कुमार के दस्तावेजों की जांच के समय शंका होने पर सनराइज विश्वविद्यालय अलवर की ओर से जारी अंक तालिकाओं की जांच करवाई गई. सनराइज विश्वविद्यालय अलवर की ओर से अपनी जांच रिपोर्ट में अवगत करवाया गया कि सुरेंद्र कुमार की ओर से प्रस्तुत की गई अंक तालिकाएं विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं की गई है. सुरेंद्र कुमार ने जो अंक तालिकाएं प्रस्तुत की थी, वो फर्जी है.

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर से चयन प्राप्त करने पर मूल दस्तावेज की प्रति मास्टर्स ऑफ कॉमर्स की अंक तालिकाओं की प्रतियां और सनराइज विश्वविद्यालय अलवर की ओर से प्रेषित जांच रिपोर्ट की प्रतिया संलग्न कर सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर सहायक आचार्य पद पर नौकरी प्राप्त करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details