ETV Bharat / state

बजट में कोटा-बूंदी: एयरो सिटी, टॉय पार्क इंडस्ट्रियल एरिया कोटा में, स्टोन पार्क और झीलों का नवीकरण होगा बूंदी में - RAJASTHAN BUDGET 2025

बजट घोषणा के तहत कोटा में एयरो सिटी, टॉय पार्क इंडस्ट्रियल एरिया और मिनी सचिवालय बनेंगे, जबकि बूंदी में पुरानी झीलों का नवीनीकरण होगा.

Rajasthan Budget 2025
वित्त मंत्री दीया कुमारी. (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 7:25 PM IST

कोटा: राजस्थान सरकार के इस बजट में कोटा को काफी कुछ मिला है. कोटा संभागीय मुख्यालय पर कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान बनाया जाएगा. इसके अलावा नए एयरपोर्ट के नजदीक एयरोसिटी, टॉय पार्क इंडस्ट्रियल एरिया, मिनी सचिवालय, नई जेल, मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कैंसर यूनिट और कॉटेज वार्ड के साथ स्पाइन इंजरी सेंटर खोला जाएगा. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में सेकंड फेज के निर्माण कार्य भी होगा. बूंदी में रोडवेज बस स्टैंड बनाया जाएगा. बूंदी की पुरानी झीलों का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण होगा. साथ ही रूरल टूरिज्म भी विकसित किया जाएगा.

  • कोटा जिले के मंडाना में ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा.
  • कोटा मेडिकल कॉलेज में 120 बेड क्षमता का स्पाइन इंजरी सेंटर खोला जाएगा.
  • कोटा मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट और कॉटेज वार्ड का निर्माण भी 165 करोड़ से होगा.
  • नेशनल हाईवे 52 जयपुर से कोटा के बीच सड़क सुधार कार्य करवाते हुए जीरो एक्सीडेंट जोन बनाया जाना है. कोटा के रामगंज मंडी में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय.
  • कोटा में नवीन कारागृह का निर्माण
  • कोटा के खातौली में अधिशासी अभियंता कार्यालय
  • कोटा में मिनी सचिवालय निर्माण
  • कोटा के मथुराधीश जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु और आसपास के क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट व डीपीआर बनवाई जाएगी.
  • पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोटा एयरपोर्ट के नजदीक एयरो सिटी बनाई जाएगी. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में मास्टर प्लान के अनुसार 35 प्रजातियां के वन्यजीव व पक्षियों के लिए 22 एंक्लोजर.
  • 20 करोड़ रुपए से फेज सैकंड का कार्य होगा.
  • कोटा का चौमालियान पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी में बदलेगा.
  • जिले के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एंटी पोचिंग व मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.
  • मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में चंबल नदी से वन्यजीव के लिए पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा. कोटा जिले के सावन भादो बांध की मरम्मत का कार्य
  • कोटा जिले में सिमलिया, विनोद खुर्द और कनवास तहसील के आवा क्षेत्र में बाढ़ बचाव के लिए डीपीआर.
  • कोटा जिले में चन्द्रावला (सांगोद) में एनीकट.
  • कोटा जिले के मोड़क में नई आईटीआई खोली जाएगी.
  • सांगोद आईटीआई में मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल व्हीकल नई ट्रेड खोली जाएगी.
  • कोटा जिले के सुकेत में गर्ल्स कॉलेज खोला जाएगा.
  • कोटा में बालिका सैनिक स्कूल खोला जाएगा.
  • कोटा के साइंस सेंटर में इन्नोवेशन हब स्थापित किया जाएगा.
  • कोटा में पैरा स्पोर्ट्स के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनवाया जाएगा.
  • कोटा में स्पोर्ट्स स्कूल से जुड़े कार्य करवाए जाएंगे.
  • सांगोद में आरएसवीपीएन ऑफिस से तालछी पुलिया तक 2 सड़क का चौड़ाई व डिवाइडर 12 करोड़ से.
  • रामगंजमंडी-जुल्मी 8 किमी सड़क की चौड़ाई और सुदृढ़ीकरण 15 करोड़ से.
  • अमझाट-खेडली-चेचट-मदनपुरा, गोयन्दा मध्य प्रदेश सीमा तक 18.5 किमी सड़क का चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण 35 करोड़ रुपए से.
  • कुराड़-ढोटी-कन्दाफल-मण्डाप-श्यामपुरा-सांगोद 32.60 किमी सड़क चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण 45 करोड़ से. कोटा शहर में 25 करोड़ रुपए से सड़कों का सुदृढ़ीकरण
  • कोटा जिले के दीगोद में नया बस स्टैंड.
  • 18 शहरों में 1650 करोड़ रुपए से जलापूर्ति के कार्य होंगे. इसमें कोटा शहर भी शामिल है.
  • कोटा के आंवली रोजड़ी व नयागांव को अकेलगढ़ हैडवर्क्स से जोड़ने का कार्य 2.48 करोड़ रुपए से होगा.
  • रामगंज मंडी को ताकली बांध से पानी दिया जाएगा. इसमें 111 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  • सांगोद में जिला पूर्ति के लिए शोधन संयंत्र की क्षमता 8 करोड़ रुपए खर्च कर बढ़ाई जाएगी.
  • कोटा के चेचट में 132 केवी जीएसएस
  • कुराड-ढोटी-कंदाफल खेडली-आमली-मंडाप-सांगोद सड़क पर कालीसिंध नदी पर 70 करोड़ से हाई लेवल ब्रिज बनेगा.
  • सम्पर्क सड़क काढून पर अरू नदी पर 4.5 करोड़ से पुलिया निर्माण.
  • सांगोद में जल भराव क्षेत्र में ड्रेनेज और वॉटर ट्रीटमेंट का कार्य होगा. इनमें करोड़ों रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है.
  • कोटा में सीवरेज और ड्रेनेज के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है.
  • औद्योगिक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए कोटा में टॉय पार्क.
  • कोटा के गोपालपुर में नया इंडस्ट्रियल एरिया तैयार किया जाएगा.
  • कोटा बैराज पर वॉटर स्पोर्ट्स शुरू किए जाएंगे.
  • कोटा जिले के मिल्क प्लांट में प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा.

बूंदी जिले के लिए यह की गई है घोषणा:

  • बूंदी जिले के घाट का बराना में पशु चिकित्सा का उपकेंद्र खोला जाएगा.
  • रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में भी एंटी पोचिंग व मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.
  • एनएच 148डी से बामनगांव करवर, आंतरदा तक 33 किमी सड़क 80 करोड़ रुपए से.
  • पेच की बावड़ी से पगारा वाया महादेव मंदिर तक 9 किमी सड़क सुदृढीकरण 17 करोड़ से.
  • बूंदी में नया रोडवेज बस स्टैंड बनवाया जाएगा.
  • बूंदी जिले के केशोरायपाटन में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी कार्य करवाया जाएगा, अन्य कस्बों के साथ करोड़ों रुपए इसमें खर्च किए जाएंगे.
  • बूंदी में स्टोन पार्क इंडस्ट्रियल एरिया.
  • बूंदी की जैत सागर और नवल सागर झील का भी सौंदर्यकरण करवाया जाएगा.
  • रूरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बूंदी केमला, इंद्रगढ़ को विकसित किया जाएगा.
  • बूंदी जिले के डाबी में गर्ल्स कॉलेज खोला जाएगा.
  • बूंदी जिले के नैनवा कॉलेज को यूजी से पीजी में कन्वर्ट किया जाएगा.
  • कापरेन बूंदी के सीएससी में बेड बढ़ाए जाएंगे.
  • बूंदी जिले में अंबेडकर छात्रावास का पुनर्निर्माण
  • बूंदी जिले में मेज नदी पर नेगढ़ एनिकट, ऐरू नदी पर गुढ़ा, पिपलदा, कूरेल नदी पर वनखेडा व चेता के एनिकट. बूंदी में डाबी लघु सिंचाई परियोजना की नहर व माइनर कार्य.

कोटा: राजस्थान सरकार के इस बजट में कोटा को काफी कुछ मिला है. कोटा संभागीय मुख्यालय पर कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान बनाया जाएगा. इसके अलावा नए एयरपोर्ट के नजदीक एयरोसिटी, टॉय पार्क इंडस्ट्रियल एरिया, मिनी सचिवालय, नई जेल, मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कैंसर यूनिट और कॉटेज वार्ड के साथ स्पाइन इंजरी सेंटर खोला जाएगा. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में सेकंड फेज के निर्माण कार्य भी होगा. बूंदी में रोडवेज बस स्टैंड बनाया जाएगा. बूंदी की पुरानी झीलों का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण होगा. साथ ही रूरल टूरिज्म भी विकसित किया जाएगा.

  • कोटा जिले के मंडाना में ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा.
  • कोटा मेडिकल कॉलेज में 120 बेड क्षमता का स्पाइन इंजरी सेंटर खोला जाएगा.
  • कोटा मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट और कॉटेज वार्ड का निर्माण भी 165 करोड़ से होगा.
  • नेशनल हाईवे 52 जयपुर से कोटा के बीच सड़क सुधार कार्य करवाते हुए जीरो एक्सीडेंट जोन बनाया जाना है. कोटा के रामगंज मंडी में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय.
  • कोटा में नवीन कारागृह का निर्माण
  • कोटा के खातौली में अधिशासी अभियंता कार्यालय
  • कोटा में मिनी सचिवालय निर्माण
  • कोटा के मथुराधीश जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु और आसपास के क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट व डीपीआर बनवाई जाएगी.
  • पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोटा एयरपोर्ट के नजदीक एयरो सिटी बनाई जाएगी. अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में मास्टर प्लान के अनुसार 35 प्रजातियां के वन्यजीव व पक्षियों के लिए 22 एंक्लोजर.
  • 20 करोड़ रुपए से फेज सैकंड का कार्य होगा.
  • कोटा का चौमालियान पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी में बदलेगा.
  • जिले के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एंटी पोचिंग व मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.
  • मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में चंबल नदी से वन्यजीव के लिए पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा. कोटा जिले के सावन भादो बांध की मरम्मत का कार्य
  • कोटा जिले में सिमलिया, विनोद खुर्द और कनवास तहसील के आवा क्षेत्र में बाढ़ बचाव के लिए डीपीआर.
  • कोटा जिले में चन्द्रावला (सांगोद) में एनीकट.
  • कोटा जिले के मोड़क में नई आईटीआई खोली जाएगी.
  • सांगोद आईटीआई में मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल व्हीकल नई ट्रेड खोली जाएगी.
  • कोटा जिले के सुकेत में गर्ल्स कॉलेज खोला जाएगा.
  • कोटा में बालिका सैनिक स्कूल खोला जाएगा.
  • कोटा के साइंस सेंटर में इन्नोवेशन हब स्थापित किया जाएगा.
  • कोटा में पैरा स्पोर्ट्स के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनवाया जाएगा.
  • कोटा में स्पोर्ट्स स्कूल से जुड़े कार्य करवाए जाएंगे.
  • सांगोद में आरएसवीपीएन ऑफिस से तालछी पुलिया तक 2 सड़क का चौड़ाई व डिवाइडर 12 करोड़ से.
  • रामगंजमंडी-जुल्मी 8 किमी सड़क की चौड़ाई और सुदृढ़ीकरण 15 करोड़ से.
  • अमझाट-खेडली-चेचट-मदनपुरा, गोयन्दा मध्य प्रदेश सीमा तक 18.5 किमी सड़क का चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण 35 करोड़ रुपए से.
  • कुराड़-ढोटी-कन्दाफल-मण्डाप-श्यामपुरा-सांगोद 32.60 किमी सड़क चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण 45 करोड़ से. कोटा शहर में 25 करोड़ रुपए से सड़कों का सुदृढ़ीकरण
  • कोटा जिले के दीगोद में नया बस स्टैंड.
  • 18 शहरों में 1650 करोड़ रुपए से जलापूर्ति के कार्य होंगे. इसमें कोटा शहर भी शामिल है.
  • कोटा के आंवली रोजड़ी व नयागांव को अकेलगढ़ हैडवर्क्स से जोड़ने का कार्य 2.48 करोड़ रुपए से होगा.
  • रामगंज मंडी को ताकली बांध से पानी दिया जाएगा. इसमें 111 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  • सांगोद में जिला पूर्ति के लिए शोधन संयंत्र की क्षमता 8 करोड़ रुपए खर्च कर बढ़ाई जाएगी.
  • कोटा के चेचट में 132 केवी जीएसएस
  • कुराड-ढोटी-कंदाफल खेडली-आमली-मंडाप-सांगोद सड़क पर कालीसिंध नदी पर 70 करोड़ से हाई लेवल ब्रिज बनेगा.
  • सम्पर्क सड़क काढून पर अरू नदी पर 4.5 करोड़ से पुलिया निर्माण.
  • सांगोद में जल भराव क्षेत्र में ड्रेनेज और वॉटर ट्रीटमेंट का कार्य होगा. इनमें करोड़ों रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है.
  • कोटा में सीवरेज और ड्रेनेज के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है.
  • औद्योगिक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए कोटा में टॉय पार्क.
  • कोटा के गोपालपुर में नया इंडस्ट्रियल एरिया तैयार किया जाएगा.
  • कोटा बैराज पर वॉटर स्पोर्ट्स शुरू किए जाएंगे.
  • कोटा जिले के मिल्क प्लांट में प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा.

बूंदी जिले के लिए यह की गई है घोषणा:

  • बूंदी जिले के घाट का बराना में पशु चिकित्सा का उपकेंद्र खोला जाएगा.
  • रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में भी एंटी पोचिंग व मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.
  • एनएच 148डी से बामनगांव करवर, आंतरदा तक 33 किमी सड़क 80 करोड़ रुपए से.
  • पेच की बावड़ी से पगारा वाया महादेव मंदिर तक 9 किमी सड़क सुदृढीकरण 17 करोड़ से.
  • बूंदी में नया रोडवेज बस स्टैंड बनवाया जाएगा.
  • बूंदी जिले के केशोरायपाटन में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी कार्य करवाया जाएगा, अन्य कस्बों के साथ करोड़ों रुपए इसमें खर्च किए जाएंगे.
  • बूंदी में स्टोन पार्क इंडस्ट्रियल एरिया.
  • बूंदी की जैत सागर और नवल सागर झील का भी सौंदर्यकरण करवाया जाएगा.
  • रूरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बूंदी केमला, इंद्रगढ़ को विकसित किया जाएगा.
  • बूंदी जिले के डाबी में गर्ल्स कॉलेज खोला जाएगा.
  • बूंदी जिले के नैनवा कॉलेज को यूजी से पीजी में कन्वर्ट किया जाएगा.
  • कापरेन बूंदी के सीएससी में बेड बढ़ाए जाएंगे.
  • बूंदी जिले में अंबेडकर छात्रावास का पुनर्निर्माण
  • बूंदी जिले में मेज नदी पर नेगढ़ एनिकट, ऐरू नदी पर गुढ़ा, पिपलदा, कूरेल नदी पर वनखेडा व चेता के एनिकट. बूंदी में डाबी लघु सिंचाई परियोजना की नहर व माइनर कार्य.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.