भीलवाड़ा: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पेश हुए बजट से आमजन व किसानों को कई सौगात मिली है, लेकिन टेक्सटाइल पार्क की घोषणा नहीं होने से वस्त्र उद्यमियों को निराशा हाथ लगी है. यहां आरओबी की भी मांग थी, वह भी पूरी नहीं हुई.
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि बजट गरीब और किसानों को समर्पित है. इस बजट में 150 यूनिट बिजली फ्री करना गरीबों के लिए बड़ा उपहार है. पीएम किसान सम्मान निधि में प्रति वर्ष अब 9000 रुपए कर दिया गया. 2 लाख नल कनेक्शन के साथ ही 25 हजार घुमंतु परिवारों को पट्टे देने का प्रावधान किया गया है. यह ऐतिहासिक है. एक लाख नई भर्ती की घोषणा की गई, जिससे युवा सशक्त होंगे. गेहूं की खरीद पर 150 रुपए बोनस देने का प्रावधान किया है, जिससे आने वाले समय में गेहूं की उपज महंगी बिकेगी और किसान लाभान्वित होंगे.
पढ़ें: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, जानें क्या रहे 10 सबसे बड़े ऐलान
किसान भगवती लाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने गरीब कल्याण के लिए बजट पेश किया है. अब 150 यूनिट बिजली फ्री करने के साथ ही आंगनबाड़ी में पांच दिन तक दूध मिलेगा, यह सरकार ने ऐतिहासिक पहल की है. अब किसान सम्मान निधि बढ़ने से हम किसान सशक्त होंगे.
भीलवाड़ा की झोली खाली रही: कांग्रेस के युवा नेता आशीष राजस्थला ने कहा कि बजट में भीलवाड़ा की झोली खाली रही. केंद्र सरकार के बजट से भी खूब उम्मीदें थी, लेकिन वहां से भी कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले से 6 विधायक भाजपा से और एक निर्दलीय विधायक है, उसने भी भाजपा को समर्थन दे रखा है. सांसद भी भाजपा का है. इसके बावजूद भीलवाड़ा में की वर्षों पुरानी आरओबी की मांग पूरी हुई और ना ही टेक्सटाइल पार्क मिला. पहले जब कांग्रेस सरकार थी, तब भीलवाड़ा का संपूर्ण विकास हुआ था.
कुचामनसिटी में बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया: बजट को लेकर कुचामनसिटी के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. भाजपा ने जहां बजट की सराहना की तो कांग्रेस ने इसे थोथी घोषणाओं का पुलिंदा बताया. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मूलचन्द बागड़ा ने कहा कि बजट राजस्थान को विकास की ओर अग्रसर करने वाला है. बजट में महिलाओं, युवाओं व मजदूरों का पूरा ध्यान रखा गया है. कांग्रेस के युवा नेता गिरधारी महला ने कहा कि राज्य सरकार के बजट में पीएम नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गारंटी फेल हो गई. उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह निराशाजनक है. पूर्व पार्षद बरखा रानी पाटनी ने कहा कि बजट में महिलाओं और युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. युवा नेता आशीष चौधरी ने कहा कि बजट समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला है. वहीं, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवर अली खान ने कहा कि राजस्थान सरकार का ये बजट प्रदेश के हर वर्ग को गुमराह व निराश करने वाला है, जो आमजन को गारण्टी दी थी व झूठी साबित हुई है.पार्षद बाबूलाल कुमावत ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है.
धौलपुर में काली तीर परियोजना के लिए 950 करोड़ का प्रावधान: बजट में धौलपुर में धौलपुर लिफ्ट परियोजना और काली तीर परियोजना के लिए 950 करोड़ रुपए का प्रावधान दिया गया है. धौलपुर के जारह में 33 केवी का सब स्टेशन, विश्नोंदा हवाई पट्टी की मरम्मत, पॉलिटेक्निक विद्यालय में सिविल ब्रांच शुरू करने के साथ राजाखेड़ा में कृषि उपज मंडी बनाए जाने के कार्य स्वीकृत किए गए हैं.