राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत समिति बाड़ी के प्रधान और तत्कालीन विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला - Scam Allegation

Case Registered Against Pradhan, धौलपुर के बाड़ी पंचायत समिति के प्रधान अजय सिंह परमार और तत्कालीन विकास अधिकारी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. दोनों पर विकास कार्यों की राशि में हेराफेरी और गबन का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 4:01 PM IST

Case Registered Against Pradhan
प्रधान और तत्कालीन विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर :जिले के बाड़ी पंचायत समिति के प्रधान अजय सिंह परमार और तत्कालीन विकास अधिकारी रामजीत सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. परिवादी संजय सिंह गुर्जर ने प्रधान और तत्कालीन विकास अधिकारी पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर करोड़ों रुपए की राजकीय राशि के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कराया है.

कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि धौलपुर एसपी ऑफिस से डाक के जरिए एक परिवाद आया, जिसमें धौलपुर की गुर्जर कॉलोनी निवासी संजय सिंह पुत्र हरिसिंह गुर्जर ने बाड़ी पंचायत समिति के प्रधान अजय सिंह परमार और तत्कालीन विकास अधिकारी रामजीत सिंह पर मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपए की राजकीय राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. साथ ही परिवाद में बताया गया कि बिना काम कराए राशि उठाई गई है.

इसे भी पढ़ें -मांडलगढ़ प्रधान के खिलाफ CEO को दिया अविश्वास प्रस्ताव पत्र

साथ ही एफआईआर में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि प्रशासन की एक समिति द्वारा जब पंचायत समिति के कार्यों की जांच की गई तो 44 कार्यों की जांच में 22 काम नहीं होना पाया गया. परिवादी ने आरोप लगाया है कि पंचायत समिति में करीब 3 साल में 250 से अधिक ऐसे काम हुए हैं, जिनमें से कई कामों की तो पत्रावली ही कार्यालय में उपलब्ध नहीं है.

कुछ कार्यों का उदाहरण भी एफआईआर में दिया गया है. ये सभी कार्य साल 2021 से लेकर 2023 तक के बताए गए हैं. ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अब पंचायत समिति के रिकॉर्ड की छानबीन की जाएगी. मामले में अनुसंधान कर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details