नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में सात करोड़ रुपये की आवासीय और व्यवसायिक प्रापर्टी बेचने के नाम पर 1.26 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में महिला सहित चार लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-24 में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है. पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में रिषभ कुमार जैन ने बताया कि वह सेक्टर-11 स्थित मैसर्स भूमिया इंटरप्राइजेज में पार्टनर है. उसने परमिंदर बाबा नामक शख्स को प्रॉपर्टी के लिए जतिंदर सिंह से एग्रीमेंट किया था. 19 अक्टूबर, 2022 को परिचित प्रदीप सिंह व परमिंदर बाबा के ऑफिस आकर शरद यादव नामक व्यक्ति ने बताया कि उसके पास एक आवासीय और एक व्यवसायिक बिकाऊ है. उसने आवासीय प्रापर्टी की कीमत दो करोड़ और व्यवसायिक प्रॉपर्टी की कीमत पांच करोड़ रुपये बताई. बताया गया कि प्रॉपर्टी का मालिक जतिंदर सिंह है जो उसका दोस्त है.
यह भी पढ़ें-नोएडा: रेकी करने के बाद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार