अलीगढ़:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर EVM में मतदान करने का वीडियो बनाया गया. इस मामले में एक दंपति के विरुद्ध थाना बन्नादेवी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह वीडियो शहर के इंडियन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र का बताया जा रहा है. यह वीडियो 5 सेकंड का है, जिसमें EVM पर कमल के फूल का बटन दबाकर बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम को वोट दिया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर दंपति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बन्नादेवी थाना सब इंस्पेक्टर राजवीरसिंह की लिखित शिकायत के मुताबिक, आरोप है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से योगेश गौतम और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो पोस्ट की थी. यह वीडियो और फोटो ईवीएम पर वोट डालते समय के थे. वोटिंग के दौरान दोनों ने फोटो खींचकर इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इससे मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता को भंग किया गया.