धौलपुर.बसेड़ी विधायक संजय जाटव के खिलाफ शराब दुकान के सेल्समैन ने लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. इस पर शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए विधायक ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार करार दिया. साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी और शराब माफियाओं पर षड्यंत्रपूर्वक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया. विधायक जाटव ने कहा कि वो दिल्ली गए थे. लौटने पर उन्हें इस घटना के बार में पता चला. उन्होंने कहा कि सरमथुरा कस्बे में सिर्फ शराब की दो दुकान लीगली ऑथराइज्ड है, लेकिन क्षेत्र के गांव-गांव में अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है.
ऐसे में विधायक होने के नाते उन्होंने इस समस्याओं को उठाया. इसके अलावा थाना प्रभारी को भी समय-समय पर अवैध शराबबंदी के लिए अवगत कराया गया, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा अवैध खनन के नाम पर लूट की जा रही है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी गलत तरीके से केस दर्ज कर रहे हैं. मौजूदा आलम यह है कि थाने क्षेत्र में जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही है. वहीं, थाने की ओर से फिलहाल तक अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर विधायक ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है.