उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून नगर निगम की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का मामला, दो महिला समेत 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज - Doon Municipal Corporation - DOON MUNICIPAL CORPORATION

Doon Municipal Corporation दून नगर निगम की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने के आरोप में डीएम सोनिका के निर्देश पर दो महिला समेत 08 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. थाना रायपुर में कर निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया था.

Police Station Rajpur
थाना राजपुर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 8:11 PM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र अंर्तगत फर्जी दस्तावेज बनाकर नगर निगम की जमीन को अवैध तरीके से बेचने की शिकायत पर जिलाधिकारी सोनिका ने कर निरीक्षक को निर्देश दिए हैं. जिसके तहत कर निरीक्षक की तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत 8 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि 2 फरवरी 2024 को रॉक वैली अपार्टमेंट, सेवलाकलां निवासी सलीम अहमद ने जिलाधिकारी को शिकायत दी थी. जिसमें बताया गया था कि गांव धोरणखास स्थित नगर निगम की जमीन जोकि ग्राम समाज की है, लेकिन वर्तमान समय में नगर निगम उस जमीन का स्वामी है. जमीन विवादित होने बावजूद और जानकारी होते हुए आरोपियों द्वारा जमीन को खरीदने और विवादित जमीन का नगर निगम में टैक्स जमा करने सहित जमीन की रजिस्ट्री करने और सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का सामूहिक प्रयास किया गया. शिकायत मिलने के बाद, जब जांच की गई, तो आरोप सही पाए गए, जिसपर जिलाधिकारी के निर्देश पर कर निरीक्षक ऋषिपाल सिंह द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा जांच करने के बाद जानकारी मिली कि यह जमीन वर्तमान समय में संपत्ति वन ग्राम समाज की खतौनी दर्ज है और इस जमीन पर किसी भी प्रकार का क्रय- विक्रय करना, कब्जा करना और खुर्द-बुर्द करना किसी भी दशा में नहीं किया जा सकता है. यह जमीन वर्तमान में नगर निगम देहरादून के स्वामित्व के अंतर्गत आती है.

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी जैतून, समीना सरीफ, मोहम्मद आरिफ,अरुण भाटिया, विनोद शाब,हिमांशु बंसल,निर्मल चौहान और राजवीर परमार द्वारा विवादित भूमि की रजिस्ट्री करने और सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने के सामूहिक प्रयास की पुष्टि होने पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details