देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र अंर्तगत फर्जी दस्तावेज बनाकर नगर निगम की जमीन को अवैध तरीके से बेचने की शिकायत पर जिलाधिकारी सोनिका ने कर निरीक्षक को निर्देश दिए हैं. जिसके तहत कर निरीक्षक की तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत 8 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि 2 फरवरी 2024 को रॉक वैली अपार्टमेंट, सेवलाकलां निवासी सलीम अहमद ने जिलाधिकारी को शिकायत दी थी. जिसमें बताया गया था कि गांव धोरणखास स्थित नगर निगम की जमीन जोकि ग्राम समाज की है, लेकिन वर्तमान समय में नगर निगम उस जमीन का स्वामी है. जमीन विवादित होने बावजूद और जानकारी होते हुए आरोपियों द्वारा जमीन को खरीदने और विवादित जमीन का नगर निगम में टैक्स जमा करने सहित जमीन की रजिस्ट्री करने और सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का सामूहिक प्रयास किया गया. शिकायत मिलने के बाद, जब जांच की गई, तो आरोप सही पाए गए, जिसपर जिलाधिकारी के निर्देश पर कर निरीक्षक ऋषिपाल सिंह द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.