राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलझूलनी एकादशी पर पथराव का मामला, कारवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने दिया धरना - STONE PELTING IN JAHAJPUR ISSUE

जलझूलनी एकादशी के दिन जहाजपुर में राम रेवाड़ी पर पथराव के मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने धरना दिया.

जहाजपुर में धरना प्रदर्शन
जहाजपुर में धरना प्रदर्शन (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 9:14 PM IST

भीलवाड़ा: जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के दिन राम रेवाड़ी पर पथराव के मामले में अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण आक्रोशित लोग फिर लामबंद हो गए. लोग कल्याण जी मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए. कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य ने कहा कि जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के मौके पर राम रेवाड़ी पर पत्थराव की घटना हुई थी. पुलिस इस मामले में लगातार अनुसंधान कर कारवाई कर रही है, लेकिन कुछ लोग जहाजपुर कस्बे के श्री कल्याण जी मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए. लोग काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं. धरने के बीच बाजार बंद करवाने निकले पांच युवकों को पुलिस गाड़ी में बिठाने को लेकर लोगों में और आक्रोश फैल गया. लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जहाजपुर कस्बे के बाजार बंद करवा दिए. ऐहतियात के तौर पर कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य. (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढ़ें-बैवाण पर पत्थरबाजी का मामला, हिंदू संगठन व संत समाज का महापड़ाव, जहाजपुर कस्बा पूरी तरह बंद - Mahapadav in Jahazpur town

8 को किया शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार :शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य ने कहा कि जहाजपुर कस्बे में धरना स्थल से कुछ युवक एक धर्मस्थल की ओर आगे बढ़ने लगे. पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर 8 युवक आगे बढ़े, जिनको जहाजपुर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, जलझूलनी एकादशी पर पथराव के मामले में पुलिस ने अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है.

Last Updated : Nov 14, 2024, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details