भीलवाड़ा: जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के दिन राम रेवाड़ी पर पथराव के मामले में अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण आक्रोशित लोग फिर लामबंद हो गए. लोग कल्याण जी मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए. कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य ने कहा कि जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के मौके पर राम रेवाड़ी पर पत्थराव की घटना हुई थी. पुलिस इस मामले में लगातार अनुसंधान कर कारवाई कर रही है, लेकिन कुछ लोग जहाजपुर कस्बे के श्री कल्याण जी मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए. लोग काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं. धरने के बीच बाजार बंद करवाने निकले पांच युवकों को पुलिस गाड़ी में बिठाने को लेकर लोगों में और आक्रोश फैल गया. लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जहाजपुर कस्बे के बाजार बंद करवा दिए. ऐहतियात के तौर पर कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.