कुल्लू: उपमंडल बंजार के चकुरठा में उद्यान विभाग की कर्मयोगी किसान बागवान वाटर यूजर एसोसिएशन पर 41 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है. एसोसिएशन ने ठेकेदार को करीब आठ लाख रुपये नहीं दिए इसके बाद ठेकेदार ने उद्यान विभाग से शिकायत की थी.इसके बाद विभाग ने इसकी छानबीन शुरू की और जांच करने पर पता चला कि एसोसिएशन के खाते में कोई राशि नहीं हैं, जबकि विभाग ने दो किस्तें खाते में भेज दी थीं.
अब विभाग ने एसोसिएशन के प्रधान, सचिव और कैशियर के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई है. उद्यान विभाग कुल्लू से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने सिंचाई योजना के लिए एक करोड़ छह लाख रुपये का टेंडर दिया था. विभाग ने एसोसिएशन को पहली किस्त में 53 लाख रुपये और दूसरी किस्त में 31 लाख रुपये जारी किए हैं. ठेकेदार को जब पैसे नहीं मिले तो वह उद्यान विभाग कुल्लू कार्यालय में पहुंचा, उसने बताया कि एसोसिएशन उसे करीब आठ लाख 50 हजार रुपये नहीं दे रही है. विभागीय जांच में पाया गया कि एसोसिएशन ने पैसों का गबन किया है.