हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में कर्मयोगी एसोसिएशन में लाखों के गबन का मामला आया सामने, विजिलेंस में मामला दर्ज - scam in Karmayogi Association - SCAM IN KARMAYOGI ASSOCIATION

बंजार के चकुरठा में उद्यान विभाग की कर्मयोगी किसान बागवान वाटर यूजर एसोसिएशन पर 41 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है. अब विभाग ने एसोसिएशन के प्रधान, सचिव और कैशियर के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई है. अब विजिलेंस इस मामले की छानबीन कर रही है.

कर्मयोगी एसोसिएशन में लाखों के गबन का मामला आया सामने
कर्मयोगी एसोसिएशन में लाखों के गबन का मामला आया सामने (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 8:05 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार के चकुरठा में उद्यान विभाग की कर्मयोगी किसान बागवान वाटर यूजर एसोसिएशन पर 41 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है. एसोसिएशन ने ठेकेदार को करीब आठ लाख रुपये नहीं दिए इसके बाद ठेकेदार ने उद्यान विभाग से शिकायत की थी.इसके बाद विभाग ने इसकी छानबीन शुरू की और जांच करने पर पता चला कि एसोसिएशन के खाते में कोई राशि नहीं हैं, जबकि विभाग ने दो किस्तें खाते में भेज दी थीं.

अब विभाग ने एसोसिएशन के प्रधान, सचिव और कैशियर के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई है. उद्यान विभाग कुल्लू से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने सिंचाई योजना के लिए एक करोड़ छह लाख रुपये का टेंडर दिया था. विभाग ने एसोसिएशन को पहली किस्त में 53 लाख रुपये और दूसरी किस्त में 31 लाख रुपये जारी किए हैं. ठेकेदार को जब पैसे नहीं मिले तो वह उद्यान विभाग कुल्लू कार्यालय में पहुंचा, उसने बताया कि एसोसिएशन उसे करीब आठ लाख 50 हजार रुपये नहीं दे रही है. विभागीय जांच में पाया गया कि एसोसिएशन ने पैसों का गबन किया है.

वहीं,उसके बाद विभाग के कहने पर एसोसिएशन ने चार लाख रुपये जमा कर दिए. एसोसिएशन के प्रधान, सचिव व कैशियर ने विभाग को एफिडेविट दिया, जिसमें शीघ्र बाकी राशि जमा करने की बात कही है, लेकिन वो राशि अभी तक नहीं जमा की गई. उद्यान विभाग ने पहले पुलिस को मामले की जांच के लिए पत्र लिखा था, लेकिन वह जांच नहीं कर पाई और मामला विजिलेंस को भेज दिया. अब विजिलेंस मामले की जांच कर रही है.

कुल्लू में उद्यान विभाग की उपनिदेशक नीना ठाकुर ने कहा कि बंजार में एक एसोसिएशन की ओर से पैसों के लेने-देन मामले की जांच के लिए पुलिस को पत्र लिखा था. पुलिस ने मामला विजिलेंस को भेज दिया है. अब विजिलेंस इस मामले की छानबीन कर रही है. विजिलेंस डीएसपी कुल्लू अजय कुमार ने कहा कि, 'कर्मयोगी किसान बागवान वाटर यूजर एसोसिएशन में गबन का मामला आया है, जिसकी जांच की जा रही है। जल्द सारे मामले का खुलासा किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें: रूस के एक लेखक ने कुल्लू घाटी की संस्कृती का किया था अध्ययन, आज है उनकी 150वीं जयंती

ABOUT THE AUTHOR

...view details