राजस्थान

rajasthan

नीमकाथाना में प्रसूता की मौत का मामला, औषधि नियंत्रक विभाग ने कहा- दूषित ब्लड चढ़ाने की आशंका - Maternal death Case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 10:12 PM IST

Updated : May 13, 2024, 10:57 PM IST

Maternal death Case, सीकर के नीमकाथाना सरकारी अस्पताल में प्रसूता की मौत मामले की जांच के लिए भेजी गई टीम की ओर से बताया गया कि प्रसूता को रक्त चढ़ाया गया था, उसकी मैचिंग सही थी. ऐसे में अब ब्लड के दूषित होने की आशंका जताई जा रही है.

Maternal death Case
नीमकाथाना में प्रसूता की मौत का मामला (ETV BHARAT JAIPUR)

औषधि नियंत्रक अजय फाटक (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर.सीकर के नीमकाथाना सरकारी अस्पताल में ब्लड चढ़ाने के बाद प्रसूता की मौत के बाद औषधि नियंत्रक विभाग ने जांच के लिए अपनी टीम भेजी. मामले को लेकर औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि घटना के बाद औषधि नियंत्रक विभाग ने अपनी एक टीम नीमकाथाना के सरकारी अस्पताल भेजी थी. टीम की जांच में सामने आया कि ब्लड मैचिंग एकदम सही थी, वहीं, आशंका जताई जा रही है कि दूषित ब्लड चढ़ाने से प्रसूताओं की तबीयत शायद बिगड़ी होगी. ऐसे में टीम ने ब्लड बैंक से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है और जांच रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले की सही जानकारी सामने आ सकेगी. एहतियात के तौर पर ब्लड बैंक को सीज कर दिया गया है.

ये है पूरा मामला :दरअसल, यह पूरा मामला नीमकाथाना के एक सरकारी अस्पताल का है, जहां शनिवार को तीन गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और खून की कमी के चलते डॉक्टर ने जांच कर तीनों में ब्लड की कमी बताई थी और परिजनों से ब्लड लाने के लिए कहा था.

इसे भी पढ़ें -ब्लड ट्रांसफ्यूजन में गड़बड़ी : जयपुर में रेफर नीमकाथाना की 3 महिलाओं में से एक की मौत, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप - Disturbance In Blood Transfusion

इसके बाद मरीज के परिजन शाहपुरा रोड स्थित सीता ब्लड बैंक से ब्लड लेकर आए थे, लेकिन ब्लड चढ़ाने के बाद तीनों महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया, जहां एक महिला को जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन अस्पताल में महिला की मौत हो गई. जबकि दो अन्य महिलाओं को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. निजी अस्पताल में भर्ती दूसरी प्रसूता ने मृत बच्चे को जन्म दिया.

Last Updated : May 13, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details