राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: सांभर झील में मृत पक्षी मिलने के बाद एक्शन में जिला प्रशासन, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

सांभर झील में मृत पक्षी मिलने के मामले में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं.

अधिकारियों ने किया झील का दौरा
अधिकारियों ने किया झील का दौरा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जयपुर : राजधानी जयपुर की सांभर झील में मृत पक्षी पाए जाने के बाद जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पक्षियों के बेहतर एवं प्रभावी संरक्षण के लिए जिम्मेदारियां सौंपी है. कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी रविवार को अवकाश के दिन भी एक्शन में नजर आए और फील्ड में रहे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अवकाश के दिन सांभर झील का निरीक्षण किया.

जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय कुंतल बिश्नोई ने अवकाश के दिन रविवार को सांभर झील क्षेत्र में जाकर मौका मुआयना किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने जिला वन अधिकारी केतन कुमार को सांभर झील में पक्षियों के संरक्षण के लिए नोडल प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है. साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन तथा स्थानीय अधिकारियों को प्रतिदिन सांभर झील एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पाबंद किया है.

इसे भी पढ़ें-प्रवासी पक्षी दिवस: गुलाबी आभा वाले विदेशी पावणों को रास आ रहा सांभर झील का खारा पानी, फ्लेमिंगो का मई-जून में भी बसेरा - INTERNATIONAL MIGRATORY BIRDS DAY

गौरतलब है कि वर्ष 2019-20 में सांभर पक्षी त्रासदी के दौरान हजारों पक्षियों की मौत हो गई थी. जिला कलेक्टर ने वर्तमान परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग, नगर पालिका संभर लेक, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग वन विभाग पंचायती राज विभाग एवं संभर साल्ट लिमिटेड सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details