राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: कवि सम्मेलन में पूर्व महाराजा मानसिंह पर टिप्पणी का मामला, श्री राजपूत करणी सेना के विरोध के बाद कवि ने मांगी माफी - RAJA MAN SINGH COMMENT ISSUE

मेवाड़ में आयोजित हुए एक कवि सम्मेलन में महाराजा मानसिंह पर टिप्पणी के मामले में विरोध के बाद कवि ने मांगी माफी.

राजा मानसिंह पर टिप्पणी का मामला
राजा मानसिंह पर टिप्पणी का मामला (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2024, 8:21 PM IST

जयपुर : मेवाड़ में एक कवि सम्मेलन कार्यक्रम में कवि की ओर से पूर्व महाराजा मानसिंह पर की गई टिप्पणी पर श्री राजपूत करणी सेना ने विरोध जताया. इसके बाद कवि ने माफी मांग ली है. इसके साथ ही श्री राजपूत करणी सेना ने लक्ष्यराज सिंह से भी माफी की मांग की है.

श्री राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि करीब 3 दिन पहले मेवाड़ में एक कवि सम्मेलन हुआ था. कवि सम्मेलन में कवि गौरव चौहान की ओर से महाराजा मानसिंह पर टिप्पणी की गई थी. उन्होंने कहा कि मानसिंह सनातन धर्म को बचाने वाले सबसे बड़े महारक्षक थे. उन्होंने 150 से ज्यादा युद्ध लड़े थे. मंदिरों पर फहराया जाने वाला पचरंगा ध्वज भी पूर्व राजा मानसिंह की देन है. उन्होंने कहा कि ऐसे राजा पर टिप्पणी करना निंदनीय है.

राजा मानसिंह पर टिप्पणी का मामला (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समुदाय से एक बार फिर माफी मांगी - Lok Sabha elections

श्री राजपूत करणी सेना के जयपुर शहर अध्यक्ष नरपत सिंह नाथावत ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मेवाड़ में कवि सम्मेलन हुआ था. कवि सम्मेलन का एक वीडियो समाने आया है, जिसमें कवि गौरव चौहान ने जयपुर राजघराने को लेकर टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी को लेकर पूरे राजपूत समाज में आक्रोश है. विरोध होने पर कवि ने माफी मांगने का वीडियो जारी किया है. नरपत सिंह नाथावत ने बताया कि टिप्पणी करने वाले कवि को मेवाड़ के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह ने सम्मानित किया था, जिसको लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का विरोध किया है और उनसे माफी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details