राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुल्हों की पिटाई का मामला, शादी के बाद दुल्हन लेकर थाने पहुंचे दोनों दुल्हे, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग - CASE OF BEATING OF GROOMS

निकासी के वक्त दुल्हों की पिटाई के मामले में शादी के बाद दुल्हन के साथ ही थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की.

दुल्हन लेकर थाने पहुंचे दुल्हे
दुल्हन लेकर थाने पहुंचे दुल्हे (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 10:44 PM IST

धौलपुर : सैंपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला में पुरानी रंजिश के चलते एक दिन पूर्व निकासी के बाद देवताओं को धोक देने जाते समय की गई दूल्हों की पिटाई के मामले में पुलिस ने बुधवार देर शाम को मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस कार्रवाई के लिए बुधवार को दूल्हे सीधे आगरा से दुल्हन विदा कराकर पुलिस थाने पहुंच गए. इस दौरान दूल्हों ने मंगलवार को पुलिस को दी गई तहरीर पर हस्ताक्षर किए इसके बाद रिपोर्ट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली.

थाने के हैड कांस्टेबल राजकुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दूल्हों के साथ की गई मारपीट की घटना की तहरीर देने के बाद दोनों दूल्हे सगे भाई सुभाष और केशव दुल्हन ब्याहने के लिए आगरा चले गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपियों के फरार होने की वजह से कोई भी हाथ नहीं लगा. उधर पीड़ित दूल्हे के हस्ताक्षर नहीं होने से रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी. बुधवार देर शाम को जैसे ही दूल्हे शादी के बाद लौटे तो वह घर जाने के बजाय सीधे थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस थाने पर दूल्हे और दुल्हनों को देखकर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने दूल्हे द्वारा दी गई तहरीर पर हस्ताक्षर कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-निकासी के दौरान दो दूल्हों पर लाठी-डंडों से हमला, पूजा कर बारात लेकर जा रहे थे आगरा

यह था मामला :दूल्हे और उनसे मारपीट करने वाले आरोपी आपस में पड़ोसी हैं. दोनों पक्षों के बीच वर्षों से रंजिश चली आ रही है. पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि जैसे ही दोनों सगे भाई सुभाष और केशव जाटव घर से दूल्हे के रूप में सेहरा, कलंगी के साथ निकले तो आरोपी देवताओं के चबूतरों के पास पहले से ही घात लगाकर बैठ गए. जैसे ही घर की महिलाएं रिश्तेदार और दूल्हे देवताओं को धोक लगाने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और कपड़े फाड़ दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details