हल्द्वानी: काठगोदाम स्थित अपने दादा-दादी के घर में नाबालिग द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नाबालिग के पिता ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नाबालिग के पिता मर्चेंट नेवी में नौकरी करते हैं और घटना के समय वह अमेरिका के मियामी में तैनात थे. 13 अगस्त को वह हल्द्वानी पहुंचे. नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि बीती नौ अगस्त को उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ कार से लौट रहा था. शाम करीब छह बजे कार निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास पहुंची, तो कार से एक राहगीर टकरा गया, जिससे उनका बेटा (कार चालक) घबरा गया और वापस हल्द्वानी की ओर आने लगा.
नाबालिग की कार का चार लोगों ने किया था पीछा:बनभूलपुरा लाइन नंबर आठ निवासी रेहान और उसके तीन साथी अरफराज, नसीम, कृष्णा और तनिष्क ने अपनी कार से नाबालिग की कार का पीछा किया. नाबालिग ने खुद को बचाने के लिए कार को एक गली में मोड़ दिया, जहां पर चारों युवकों ने कार को जबरन रोका और पत्थर मारकर कार के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद नाबालिग किसी तरह से वहां से भागा और एक खाली प्लॉट में कार को खड़ा कर दिया.