देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में मदरसे के अंदर बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मदरसा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं अब बच्चों के साथ हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो की पुष्टि देहरादून आईएसबीटी पुलिस चौकी इंजार्ज देवेश खुगशाल ने की है.
मदरसे में 30 बच्चों की बिगड़ी थी तबीयत:दरअसल, बीती आठ अगस्त को देहरादून की आजाद कॉलोनी में स्थित जामिया तुस्सलाम अल इस्लामिया मदरसा में 30 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसकी वाडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो को संज्ञान लेने के बाद उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने देहरादून एसएसपी अजय सिंह को मामले की जांच के निर्देश दिए थे.
मदरसे के हॉस्टल में रहते है 55 छात्र: इसके बाद उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खाना और चौकी प्रभारी आईएसबीटी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. संयुक्त टीम ने मदरसे का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सामने आया है कि मदरसा करीब 400 गज भूमि पर बना है, जिसमें करीब 250 बच्चे पढ़ते हैं. इसमें से 60 छात्र बिहार के हैं और 55 मदरसे के हॉस्टल में ही रहते हैं.
सीसीटीवी कैमरे पर लगी टेप से पुलिस को हुआ शक: पुलिस ने मदरसे के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की वीडियो भी अपने कब्जे में ली. पुलिस ने जब सीसीटीवी वीडियो की फुटेज चेक किया तो सामने आया कि 25 जुलाई दोपहर को करीब ढाई बजे एक कैमरे पर किसी ने टेप चिपकाई है. टेप चिपकाने के बाद कैमरे से कुछ दिख नहीं रहा है. इस वजह से पुलिस को कुछ संदेह हुआ.