उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के शादी समारोह में तमंचे से हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो आया सामने - RAMPUR HARSH FIRING

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज.

शादी समारोह में तमंचे से हर्ष फायरिंग
शादी समारोह में तमंचे से हर्ष फायरिंग (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 2:06 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 4:12 PM IST

रामपुर: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रामपुर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

जानकारी के अनुसार, तहसील बिलासपुर के बुक्सोरा गांव निवासी पवनजीत सिंह का शादी समारोह चल रहा था, जिसमें सरदार मेहर सिंह देओल भी शादी समारोह में पहुंचे थे और डीजे बज रहा था. डीजे पर डांस करते हुए मेहर सिंह देओल ने अपने पिस्टल से कई राउंड हवाई फायर किए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 13 फरवरी का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना खजुरिया के बुक्सोरा गांव की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक हर्ष फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो जैसे ही पुलिस को मिला, तो पुलिस जांच के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

शादी समारोह में तमंचे से हर्ष फायरिंग (Video Credit- ETV Bharat)


बता दें कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के कारण खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया, लेकिन इसके बावजूद भी लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे है. इससे पहले भी एक युवक का राइफल से हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आय था. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया और उस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Last Updated : Feb 16, 2025, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details