महराजगंज : निचलौल थाना पर करीब दो वर्ष पहले भूमि विवाद के मामले में सुलह समझौते के दौरान एक पक्ष को लॉकअप में बंद करने के साथ ही उसके साथ दुर्व्यहार और एकतरफा कार्रवाई करना तत्कालीन थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह को भारी पड़ गया. क्योंकि इस मामले में गुरुवार को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट शाकिर हसन के आदेश पर निचलौल के तत्कालीन थाना प्रभारी समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
रामाज्ञा सिंह वर्तमान में देवरिया के मदनपुर में तैनात हैं. विशेष न्यायाधीश एससी एसटी न्यायालय में वाद दाखिल कर पीड़ित सिद्धार्थ गौतम निवासी पिपराकाजी ने बताया कि मां तेतरा देवी के नाम से भूमि क्रय की गई. उक्त भूमि पर वह काबिज भी है. फिर भी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से मनमाने तरीके से अधिकार जताया जा रहा है. हालाकि इसके लिए उक्त व्यक्ति को कोई कानूनी अधिकारी नहीं है. जिस मामले में 3 जुलाई 2023 को दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया.