उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर बेस अस्पताल में प्रदर्शन करने वालों पर मुकदमा दर्ज, 3 नामजद और 30 अज्ञात को बनाया आरोपी - BASE HOSPITAL SRIKOT PROTEST

शनिवार को श्रीनगर बेस हॉस्पिटल में डायलिसिस कराने आए मरीज की तबीयत बिगड़ी थी, गुस्साए तीमारदारों ने प्रदर्शन किया था

BASE HOSPITAL SRIKOT PROTEST
श्रीनगर बेस अस्पताल हंगामा (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2024, 10:18 AM IST

श्रीनगर: राजकीय बेस अस्पताल श्रीकोट में डायलिसिस यूनिट सुचारू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मेडिकल कॉलेज की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी. तहरीर में आरोप लगाया गया था कि प्रदर्शन करने वाले लोगों ने उनके डॉक्टरों से गाली-गलौज की. डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद और 30 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बेस अस्पताल हंगामे पर एक्शन: दरअसल, बीते शुक्रवार को श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट में डायलिसिस यूनिट शुरू होने के बाद यहां एक मरीज का डायलिसिस शुरू किया गया. डायलिसिस के कुछ देर बाद मरीज को दिक्कत शुरू हो गई. इस कारण उसे आनन-फानन आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. इसके बाद यहां मौजूद डायलिसिस कराने पहुंचे मरीजों और उनके तीमारदारों में आक्रोश देखने को मिला.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: नाराज लोगों ने डायलिसिस यूनिट के बाहर प्रदर्शन किया था. उसी दिन देर शाम बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मरीज, तीमारदार और स्थानीय लोगों ने मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया. देर रात मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत अन्य चिकित्सकों ने कोतवाली पहुंचकर चिकित्सक से अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने क्या कहा: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में गाली गलौज, आपराधिक बल प्रयोग, जान से मारने की धमकी देने को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details