मिर्जापुर :लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में पंचायत मित्र राजीव कुमार के मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पंचायत मित्र के परिजनों ने भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बालेंदुमणी त्रिपाठी समेत चार लोगों के खिलाफ साजिशन हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 304 A, 120 बी, 427 और 279 जे तहत मुदकमा दर्ज किया है.
थाना प्रभारी लालगंज अजित श्रीवास्तव ने बताया कि मड़वा नेवादा गांव के रहने वाले पंचायत मित्र राजीव कुमार बुधवार को दोपहर बाद लालगंज जा रहे थे. फोरलेन सड़क पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पंचायत मित्र को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. इस मामले में भाई संजय कुमार की तहरीर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बालेंदुमणी त्रिपाठी, बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार दुबे, अमरेश दुबे और सुरेंद्र कुमार दुबे के खिलाफ साजिशन हत्या का केस दर्ज किया गया है.