उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिल्डर को धमकाने और रुपये हड़पने के मामले में सपा के पूर्व विधायक परवेज अहमद पर मुकदमा - Prayagraj Parvez Ahmed

प्रयागराज में सपा के पूर्व विधायक परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा लिखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिल्डर को धमकाने पर  पूर्व विधायक परवेज अहमद पर कार्रवाई.
बिल्डर को धमकाने पर पूर्व विधायक परवेज अहमद पर कार्रवाई. (Photo credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 12:41 PM IST

प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी के खिलाफ प्रयागराज के करेली थाने में केस दर्ज हुआ है. प्रयागराज की शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे परवेज अहमद के ऊपर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने और रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है. इससे पहले अतीक अहमद से रिश्ते होने और उसके गैंग में शामिल मेम्बर्स में भी परवेज अहमद का नाम शामिल रहा है. उनके खिलाफ हत्या का प्रयास, धमकी, मारपीट समेत कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस जांच कर रही है.

समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर 2012 से 2017 तक प्रयागराज की शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी के खिलाफ बिल्डर मो. अब्बास ने एडवांस रुपये लेकर जमीन न देने और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. करेली थाने की पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए मो. अब्बास ने पूर्व विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अतर सुइया इलाके में रहने वाले बिल्डर मो. अब्बास ने पुलिस को बताया कि उसने 6 महीने पहले पूर्व विधायक को एक जमीन दिलवाने के लिए एक लाख 10 हजार रुपये एडवांस दिए थे. जिसके बाद बार-बार कहने के बाद भी परवेज अहमद ने कोई जमीन नहीं दिखाई. इसके बाद जब उसने पैसे वापस मांगे तो आनाकानी की. अप्रैल माह में मुलाकात होने पर जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो पूर्व विधायक गुंडई पर उतर आए. मारपीट करने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी तक दे दी.

पूर्व विधायक परवेज टंकी की राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही उनका नाम अतीक गैंग से जुड़ा रहा है. अतीक अहमद जब अपना दल में था तब परवेज टंकी को विधायकी का टिकट देकर चुनाव लड़ाया था लेकिन परवेज चुनाव हार गए थे. नंद गोपाल गुप्ता नंदी चुनाव जीतकर विधायक और मंत्री बने थे. उसके बाद 2012 में परवेज अहमद अतीक के साथ सपा में था. सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर मंत्री रहे नंद गोपाल गुप्ता नंदी को चुनाव हराया था.

2012 से 2017 तक परवेज टंकी विधायक रहे हैं. उसके बाद चुनाव में न टिकट मिला न विधायक बने.अब दो दिन पहले पुलिस ने सपा के इस पूर्व विधायक के खिलाफ मो. अब्बास नाम के बिल्डर की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में मो. अब्बास नाम के जिस बिल्डर ने केस दर्ज करवाया है वो भी अतीक गैंग से जुड़ा हुआ है. एक मामले में अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साथ मो. अब्बास और परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी भी आरोपियों में शामिल हैं. हालांकि पूर्व विधायक से जुड़ा केस होने की वजह से पूरे मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाए जाने की सूचना है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :प्रियंका गांधी के आने से पहले अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी 12 गाड़ियों में तोड़फोड़, युवक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details