प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी के खिलाफ प्रयागराज के करेली थाने में केस दर्ज हुआ है. प्रयागराज की शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे परवेज अहमद के ऊपर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने और रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है. इससे पहले अतीक अहमद से रिश्ते होने और उसके गैंग में शामिल मेम्बर्स में भी परवेज अहमद का नाम शामिल रहा है. उनके खिलाफ हत्या का प्रयास, धमकी, मारपीट समेत कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस जांच कर रही है.
समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर 2012 से 2017 तक प्रयागराज की शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे परवेज अहमद उर्फ परवेज टंकी के खिलाफ बिल्डर मो. अब्बास ने एडवांस रुपये लेकर जमीन न देने और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. करेली थाने की पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए मो. अब्बास ने पूर्व विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
अतर सुइया इलाके में रहने वाले बिल्डर मो. अब्बास ने पुलिस को बताया कि उसने 6 महीने पहले पूर्व विधायक को एक जमीन दिलवाने के लिए एक लाख 10 हजार रुपये एडवांस दिए थे. जिसके बाद बार-बार कहने के बाद भी परवेज अहमद ने कोई जमीन नहीं दिखाई. इसके बाद जब उसने पैसे वापस मांगे तो आनाकानी की. अप्रैल माह में मुलाकात होने पर जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो पूर्व विधायक गुंडई पर उतर आए. मारपीट करने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी तक दे दी.