उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कंसल्टेंसी फर्म संचालक पर केस दर्ज, विदेश भेजने के नाम पर की थी ठगी - Fraud in the name of sending abroad - FRAUD IN THE NAME OF SENDING ABROAD

कंसल्टेंसी फर्म संचालक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों ने फर्जी ऑफर लेटर देकर दो युवकों को आर्मेनिया भेजा था.

FRAUD IN THE NAME OF SENDING ABROAD
देहरादून में कंसल्टेंसी फर्म संचालक पर केस दर्ज (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 10:14 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 10:50 PM IST

देहरादून: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने कंसल्टेंसी फर्म (Consultancy Firms) के संचालक और उसके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आर्मेनिया में फंसे उत्तराखंड के 2 युवकों द्वारा उत्तराखंड सरकार से उन्हें वापस बुलाने की गुहार लगाई जा रही थी. जिससे एसएसपी अजय सिंह ने संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहे 2 युवकों द्वारा अपना नाम सुरजीत सिंह नेगी और चमन सिंह राणा निवासी टिहरी गढ़वाल बताया गया. दोनों युवकों ने बताया कि देहरादून स्थित कंसल्टेंसी फर्म के मालिक अंकुल सैनी द्वारा उनसे पैसे लेकर फर्जी ऑफर लेटर देकर नौकरी के लिये पहले उन्हें अजरबैजान भेजा गया और बाद में आर्मेनिया भेजा गया. आर्मेनिया में उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली, जिससे वह वहां फंस गए हैं.

देहरादून में कंसल्टेंसी फर्म संचालक पर केस दर्ज, (VIDEO-ETV Bharat)

एसएसपी अजय सिंह ने एसओजी प्रभारी को संबंधित कंसल्टेंसी फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये. एसओजी द्वारा संबंधित कंसल्टेंसी फर्म के बारे में जानकारी एकत्रित की गई, तो एजेंसी के संचालक द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर चन्द्रबनी श्रीराम चौक के पास उपवन एन्क्लेव में उक्त कंपनी का ऑफिस संचालित होना पाया गया, जिस पर एसओजी और कोतवाली पटेलनगर की संयुक्त टीम द्वारा उपवन एन्क्लेव स्थित वर्क एब्रॉड कंसल्टेंसी के ऑफिस में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से लैपटॉप, मोबाइल फोन, मार्क शीट, जॉब ऑफर लेटर, पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज और सामग्री मिली.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद कंपनी की HR श्रेया से पूछताछ में पता चला कि कंसल्टेंसी फर्म को अंकुल सैनी और उसकी पत्नी तराना सैनी द्वारा संचालित किया जाता है, जिनके द्वारा इंस्टाग्राम पर वर्क एब्रॉड कंसल्टेंसी के नाम पर आईडी बनाई गई है. वो इंस्टाग्राम पर अलग-अलग देशों में नौकरी दिलाने का वीडियो अपलोड कर संपर्क के लिये कंपनी का मोबाइल नंबर डालते हैं. उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने वाले व्यक्तियों को ऑफिस बुलाकर उनसे एग्रीमेंट कर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए जाते हैं. अलग-अलग देशों में नौकरी दिलाने की एवज में दिये गये पैकेजों के हिसाब से उनसे पैसे अपने अकाउंट में लेकर उन्हें नौकरी का फर्जी ऑफर लेटर ई-मेल के माध्यम से भेजते हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फर्जी ऑफर लेटरों को अकुंल सैनी द्वारा अपनी पत्नी तराना सैनी, भाई लवि और एक अन्य दोस्त दिव्यांशु के साथ मिलकर तैयार किया जाता है. मौके से बरामद साम्रगी और दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी अंकुल सैनी, उसकी पत्नी तराना सैनी और उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 5, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details