नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस के काम में बाधा डालने और दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है. सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर थाना इलाके में एक घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंची थी, जहां दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन तभी अमानतुल्लाह खान मौके पर पहुंच गए और पुलिस के साथ विवाद करने लगे.
पुलिस के काम में बांधा डालने का आरोप:पुलिस के अनुसार, अमानतुल्लाह खान ने अपनी 10 से 15 समर्थकों के साथ पुलिस टीम को घेर लिया और आरोपी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में दखल देने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस से हाथापाई भी की, जिसके कारण आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि विधायक अमानतुल्लाह खान की इस हरकत के कारण आरोपी को पकड़ने की प्रक्रिया में रुकावट आई.
अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज (ETV Bharat) अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज: दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद वे अमानतुल्लाह खान के घर पर भी तलाशी लेने पहुंचे थे. पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और अब उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक के खिलाफ BNS की धारा 221,132,121(1) अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 5 फरवरी को भी एक मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार को वोटिंग के दौरान दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अमानातुल्लाह खान के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के खिलाफ जामिया नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: