गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना की एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ यौन शोषण कर गर्भपात कराने के मामला सामने आया है. आरोप यह है कि पहले नाबालिग को डरा धमका कर उसके साथ महीनों तक यौन शोषण किया गया. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसका गर्भपात करा दिया.
इस मामले में पीड़िता के परिजन के आवेदन के आधार पर उसके गांव के ही आरोपी युवक धीरज गुप्ता एवं उसकी मां और बहन के विरुद्ध पोक्सो एक्ट एवं भादवि की अन्य धाराओं के तहत कांड संख्या 30/24 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद बेंगाबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल और आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
बेंगाबाद थाना में दिए गए आवेदन में आरोप है कि युवक द्वारा जबरन पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध वर्ष 2023 से ही दुष्कर्म किया जा रहा था. पीडिता को डरा धमकाकर घर के बगल सुनसान जगह पर बुलाकर उसके साथ आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. आरोपी किसी को बताने पर जान मारने की धमकी देकर महीनों तक पीड़िता का यौन शोषण करता रहा. पीड़िता डर के मारे इस बारे में अपने परिजनों को कुछ बता नहीं पा रही थी. इसी दौरान पीड़िता गर्भवती को गई. आरोप है कि गर्भवती होने के बाद आरोपी युवक, उसकी मां और बहन ने मिलकर पीड़िता को गर्भपात की दवा खिला दिया, जिस कारण पीड़िता का गर्भपात हो गया.