झांसी :यूपी केललितपुर से सगाई कर वापस आ रहे नौजवान सहित दो युवकों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दूर तक ग्रामीणों ने आवाज सुनी और मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी के सहारे कार को काटकर युवकों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिया में निवास करने वाले करन विश्वकर्मा अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से ललितपुर में अपनी खुद की सगाई समारोह से अपने दोस्त प्रद्युम्न यादव एवं प्रद्युम्न सेन के साथ वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनकी कार बड़ौरा हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी सड़क से दो मीटर अंदर की ओर खड़े ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास अफरा तफरी मच गई.
ट्रक से टकराने के बाद कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और कार में सवार तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज SI प्रदीप शर्मा, SI गंभीर सिंह, सुनील त्रिपाठी, SI संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल विनय यादव, आशीष, हरेंद्र, अमित तिवारी आदि ने क्रेन की सहायता से ट्रक में फंसी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को निकाला. तब तक कार में फंसे तीनो की मौत हो चुकी थी.