कुरुक्षेत्र: हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की पहचान पश्चिमी दिल्ली के दीपक खन्ना, भूपिन्द्र सिंह और लुधियाना के गुरमीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों चोरों के कब्जे से चोरी की 6 लग्जरी कार बरामद की है.
कुरुक्षेत्र से हुई थी कार चोरी: जांच अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि 9 फरवरी 2024 को अमन खुराना नाम के शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें उसने कहा कि 8 फरवरी 2024 को वो अपनी कार एचआर-41 एल-8000 से निजी काम के लिए जयपुर के लिए निकला था. रात को उसने कार सेक्टर-4 कुरुक्षेत्र में अपने दोस्त के घर के सामने खड़ी कर दी. अगली सुबह उसके दोस्त को उसकी कार घर के सामने नहीं मिली. जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी.
कार चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार: इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने 24 फरवरी को लुधियाना के रहने वाले गुरमीत सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसे अदालत में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान आरोपी ने चोरी की गई गाड़ियों और बाकी दोनों आरोपियों के बारे में भी बताया.