हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र पुलिस ने कार चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, 6 लग्जरी कार बरामद - कुरुक्षेत्र में कार चोर गिरोह

Car Thief Gang In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के कब्जे से चोरी की 6 लग्जरी कार बरामद की है. पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों के खिलाफ पहले भी कार चोरी को आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Car Thief Gang In Kurukshetra
Car Thief Gang In Kurukshetra

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 7, 2024, 1:33 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की पहचान पश्चिमी दिल्ली के दीपक खन्ना, भूपिन्द्र सिंह और लुधियाना के गुरमीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों चोरों के कब्जे से चोरी की 6 लग्जरी कार बरामद की है.

कुरुक्षेत्र से हुई थी कार चोरी: जांच अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि 9 फरवरी 2024 को अमन खुराना नाम के शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें उसने कहा कि 8 फरवरी 2024 को वो अपनी कार एचआर-41 एल-8000 से निजी काम के लिए जयपुर के लिए निकला था. रात को उसने कार सेक्टर-4 कुरुक्षेत्र में अपने दोस्त के घर के सामने खड़ी कर दी. अगली सुबह उसके दोस्त को उसकी कार घर के सामने नहीं मिली. जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी.

कार चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार: इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने 24 फरवरी को लुधियाना के रहने वाले गुरमीत सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसे अदालत में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान आरोपी ने चोरी की गई गाड़ियों और बाकी दोनों आरोपियों के बारे में भी बताया.

आरोपियों के कब्जे से चोरी की 6 कारें बरामद: जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले आरोपी दीपक खन्ना और भूपिन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 6 कारें बरामद की हैं. जिसमें स्कॉर्पियो, इनोवा, फॉर्च्यूनर शामिल हैं. इसके अलावा चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टूल और चाबियों को भी पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया है.

आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड: जांच अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी दीपक खन्ना के खिलाफ दिल्ली में गाड़ी चोरी के करीब 6-7 मामले दर्ज हैं. आरोपी दीपक जिला पंचकूला अदालत से भगोड़ा घोषित है. इसके साथ ही आरोपी गुरमीत सिंह के खिलाफ भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. आरोपी गुरमीत सिंह पंजाब से भगौड़ा आरोपी घोषित है. आरोपी दीपक कार स्कैनर की सहायता से स्कैन करके कार चोरी की वारदात को अंजाम देता था. उसके पास से मास्टर चाबी भी बरामद हुई है. जिसकी वजह वो गाड़ियों का लॉक खोलकर उसे स्टार्ट करता था.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कार चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियां बरामद

ये भी पढ़ें- Rewari Crime News: दिल्ली से ईको कार चोरी करने वाला रेवाड़ी में गिरफ्तार, राजस्थान का रहने वाला है आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details