करनाल: शहर में 11 फरवरी को दिन दहाड़े सबसे व्यस्त क्षेत्र चार चमन में तीन बदमाशों की ओर से श्री राम नामक कोरियर की दुकान पर फायरिंग की गई थी. इस मामले में आज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे सारी जानकारी निकाली जा सके. जिस हथियार के साथ उन्होंने फायरिंग की थी, उसकी भी बरामदगी के प्रयास जारी है.
सीसीटीवी कैमरों की मदद से की आरोपियों की पहचान : जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि 11 फरवरी को दिन दहाड़े अभिषेक, दीपक और अक्षित के द्वारा एक कोरियर की दुकान पर फायरिंग की गई थी. पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी. सीसीटीवी कैमरे की मदद से और आरोपियों की पहचान करके उनको करनाल के शुगर मिल के आगे से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच अभी जारी है और आरोपियों को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया गया है.
पुरानी रंजिश में की फायरिंग : उन्होंने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. करीब 20 दिन पहले इनकी कॉलेज में किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई हो गई थी, जिसे समझौता भी दोनों पक्षों के बीच हो चुका था, लेकिन उसके बावजूद भी इन्होंने इनके कोरियर स्टोर पर आकर फायरिंग कर दी. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी थी.
इसे भी पढ़ें : करनाल में फायरिंग से सनसनी, कोरियर सर्विस के दफ्तर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, पुरानी रंजिश का मामला