बलौदा बाजार:भाटापारा इलाके के साईं कॉलोनी में अज्ञात नकाबपोशों ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बड़े ही शातिर थे. वारदात के वक्त बदमाशों ने होली पर बिकने वाला मुखौटा पहन रखा था. भाटापारा पुलिस का कहना है कि मास्क पहनकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है. बदमाश बिलासपुर के रहने वाले हैं.
मास्क मैन ने लगाई कार में आग:मास्क पहनकर आए बदमाशों का पुलिस सुराग लगाने में जुटी है. जिस शख्स की कार को आग के हवाले किया गया उससे भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये पता लगा रही है कि कहीं कार के मालिक का किसी से कोई रंजिश तो नहीं रहा. सीसीटीवी फुटेज में कार को लगाते दो युवक नजर आ रहे हैं. बदमाश पहले कार पर तेल डालते डालते हैं फिर उसे आग लगाकर भाग खड़े होते हैं.