हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कार में रखे करीब दो लाख रुपये लेकर फरार बदमाश, खरखौदा केएमपी एक्सप्रेसवे पर दिया वारदात को अंजाम - सोनीपत में कार लूट

Car Robbery In Sonipat: सोनीपत में युवक से कार और कैश चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने उसकी कार लूट ली. उसके बाद बदमाश कार को 800 मीटर आगे खड़ा कर उसमें रखे करीब दो लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

Car Robbery In Sonipat
Car Robbery In Sonipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2024, 7:12 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में लूट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन बदमाश लूट, चोरी और मर्डर जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला खरखौदा केएमपी एक्सप्रेसवे का है. जहां बदमाशों ने कार और उसमें रखे करीब दो लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित कार चालक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

दिल्ली के पीतमपुरा निवासी शिवम ने बताया कि उनका झज्जर के पास आसौदा गांव के पास पेट्रोल पंप है. उसने पंप से 1 लाख 98 हजार रुपये लिए और शुक्रवार को अपने पंप से पालतू कुत्ते के साथ कार से वाया केएमपी होते हुए बहादुरगढ़ की तरफ चला. कुंडली से केएमपी एक्सप्रेस-वे पर चलते हुए जब वो पाई गांव के पास पहुंचा, तो उन्होंने लघुशंका के लिए अपनी कार को रोक दिया. उसने गाड़ी की चाबी को गाड़ी में छोड़ दिया.

इस दौरान बाइक पर दो युवक आये और उसकी गाड़ी को लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने गाड़ी से पैसे लिए और करीब 800 मीटर दूर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए. थाना प्रभारी का कहना कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच अधिकारी के मुताबिक फिलहाल युवक की कार को तो बरामद कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुराई कई राशि को रिकवर करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम का गठन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- नूंह में ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन समेत 9 फर्जी सिम कार्ड बरामद

ये भी पढ़ें- नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई, अंबाला में नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, जींद में हेरोइन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details