उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता-पुत्री को कुचलने का प्रयास करने के आरोपी दिव्यांश की कार पूर्व मंत्री के आवास से बरामद, पुलिस पर उठे सवाल - Attempt murder father and daughter

आगरा में पिता-पुत्री पर कार चढ़ाकर हत्या के प्रयास (Attempt Murder Father and Daughter) के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पोते आरोपी दिव्यांश की कार पुलिस ने बरामद कर ली है. कार पूर्व मंत्री के जयपुर हाउस स्थित आवास में खड़ी मिली. हालांकि पहली बार दबिश में यह कार न मिलने पर सवाल उठ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 11:56 AM IST

आगरा :ताजनगरी के शाहगंज में ऋषि मार्ग पर जूता कारोबारी पिता और उनकी पुत्री की हत्या के प्रयास में पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पोते आरोपी दिव्यांश की कार पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी की कार पूर्व मंत्री के जयपुर हाउस स्थित आवास से जब्त की है. इससे पहले जब पुलिस ने पूर्व मंत्री के आवास पर दबिश दी तो कार नहीं मिली थी. पहले ही इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर पीड़ित परिवार सवाल उठा रहा है. परिवार का आरोप है कि पुलिस सिर्फ दिखावे के लिए दबिश दे रही है. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कुर्की का आदेश लेने के लिए कोर्ट में एक बार फिर से प्रार्थनापत्र देगी.

15 अप्रैल की रात जूता कारोबारी और उसकी बेटी को घर के बाहर ही पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पोते दिव्यांश चौधरी ने कार से कुचलने का प्रयास किया था. उस दिन ही पीड़ित परिवार ने हंगामा किया था. भीड़ ने जाम भी लगा दिया था. आरोपी दिव्यांश चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की थी, मगर अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हर बार पुलिस अधिकारी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश की बात कहते हैं. इससे पीड़ित परिवार में आक्रोश है. पीड़ित परिवार के साथ पंजाबी समाज भी खड़ा है. उन्होंने भाजपा के विरोध में मतदान करने की समाज से अपील की है. इससे भाजपा में खलबली मची हुई है. बीते दिनों ही पंजाबी समाज ने भाजपा के ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर प्रदर्शन किया था.

25 हजार रुपये इनाम घोषित : कार से कुचलने के प्रयास के मामले में आरोपी दिव्यांश का पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी कराया है. आरोपी को कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली है. पुलिस इस मामले में आरोपी दिव्यांश चौधरी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर चुकी है. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपी दिव्यांश की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को पूर्व मंत्री के जयपुर हाउस स्थित आवास पर दबिश दी थी. यहां परिसर में ही इनोवा कार खड़ी मिली है. कार में नंबर प्लेट नहीं है. इसी कार से जूता कारोबारी पिता और उसकी बेटी को कुचलने की कोशिश का आरोप है. इसकी पुष्टि होने पर कार जब्त कर ली गई है. कार का तकनीकी मुआयना कराया जाएगा.

अब कोर्ट में देंगे प्रार्थनापत्र : एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कुर्की पूर्व उद्घोषणा का आदेश लेने के लिए कोर्ट में एक बार फिर से प्रार्थनापत्र दिया जाएगा. पुलिस टीम ने आरोपी और उसकी कार को लेकर पूर्व मंत्री के आवास पर दबिश दी थी, लेकिन आरोपी और उसकी कार नहीं मिली थी. अब कहां से कार आई है? ये पता किया जा रहा है. साथ ही फरार आरोपी दिव्यांश चौधरी की गिरफ्तारी में टीमें दबिश दे रही है. आरोपी अपने दोस्तों और परिचितों के संपर्क में भी नहीं है.


यह भी पढ़ें : आगरा में केमिकल व्यापारी की हत्या और डकैती का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, चार अब भी फरार - Good Work Of Agra Police

यह भी पढ़ें : आगरा में पति ने पत्नी और बेटे की हत्या कर शव नहर में फेंका, ऐसे हुआ खुलासा - Murder Of Wife And Son In Agra

ABOUT THE AUTHOR

...view details