बांदा: जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे जा रहे कई लोगों को टक्कर मार दी. और फिर एक दुकान में घुस गई. घटना में स्कूल से अपने घर जा रहे दो छात्र घायल हो गए तो वहीं 3 अन्य लोग भी घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. लोग अक्रोशित हो गए और कार को धक्का देकर बीच सड़क पर ले आए. भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर उसे पलटा दिया.
तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, भीड़ ने कार में की तोड़फोड़ (video credit- etv bharat) इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को हुई, तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे अक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, लोग नहीं माने. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में ही कार में आग लगाने का प्रयास किया. जिन्हें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर रोक लिया. वहीं, घटना ने गंभीर रूप से घायल हुए दोनों छात्रों को जिला अस्पताल भेजा है. अक्रोशित लोगों को जब अधिकारियों ने पूरे मामले में कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोग माने और हंगामा शांत हुआ.
इसे भी पढ़े-उन्नाव में आतिशबाजी से विस्फोट, भर-भराकर गिरा 2 मंजिला मकान, 3 लोग झुलसे, कई मलबे में दबे - Unnao fireworks explosion
पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे के मुख्य चौराहे का है. जहां पर शुक्रवार को अतर्रा कस्बे की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे जा रही एक बाइक को टक्कर मार दी. वहीं सड़क के किनारे पैदल जा रहे अन्य 3 लोगों को भी टक्कर मार दी और फिर एक दुकान में घुस गई. घटना के बाद चींख पुकार मच गई. उसी दौरान कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया.
इस मामले में सीओ गवेंद्र गौतम ने बताया, कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे जा रहे कुछ लोगों को टक्कर मार दी थी. जिसमें कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे. वहीं रोहित बुद्धविलास नाम के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार को कब्जे में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-आगरा में बड़ा हादसा; मसाला फैक्ट्री में लिफ्ट टूटकर गिरी, 2 बाल श्रमिक की मौत - Lift Broken in Agra Spice Factory