हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल - Car Hit E riksha in Gurugram

Car Hit E riksha in Gurugram: गुरुग्राम में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.

Car Hit E riksha in Gurugram
Car Hit E riksha in Gurugram

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 29, 2024, 11:07 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां KIA सेलटॉस कार और ई रिक्शा में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की ई रिक्शा के परखच्चे तक उड़ गए. इस हादसे में 22 साल के एक युवक की मौत हो गई. जबकि ई रिक्शा में सवार 6 लोग और कार में बैठे कई लोग घायल हो गये. घायलों में तीन महिलाएं शामिल हैं.

ये हादसा द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुआ जब ई रिक्शा पर सवार होकर 6 लोग जा रहे थे, जिसमें से 3 महिलाएं भी शामिल थी. तभी KIA सेलटोस कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की ई रिक्शा में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाकी लोगों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस हादसे में 22 साल के रवि की मौत हुई है. मृतक राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला था और गुरुग्राम में मजदूरी कर रहा था. घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- मसूरी घूमने गये हरियाणा के 3 दोस्तों की कार खाई में गिरी, मौके पर तीनों की मौत
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 6 घायल, खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details