उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सड़क हादसा; शाहजहांपुर में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत दूसरा घायल - ACCIDENT IN SHAHJAHANPUR

थाना निगोही क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना, बाइक सवार दो सिपाहियों को कार ने कुचला.

Photo Credit: ETV Bharat
शाहजहांपुर में सिपाही की मौत (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 9:00 PM IST

शाहजहांपुर:यूपी के शाहजहांपुर में बेकाबू ईको कार ने बाइक सवार पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना में मरने वाले सिपाही की तैनाती शाहजहांपुर में थी. घायल सिपाही को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा ईको कार में सवाई ड्राइवर और दो अन्य लोग भी घायल हो गये.

शाहजहांपुर में सड़क हादसा निगोही थानाक्षेत्र के मिश्रीपुर गांव के पास हुआ. यहां अस्पताल में भर्ती एक महिला को डिलीवरी के बाद घर छोड़ने जा रही ईको कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस बाइक पर दो सिपाही सवार थे. टक्कर के बाद ईको कार भी असंतुलित हो गयी और पलट कर दूर जा गिरी. जोरदार टक्कर के कारण शाहजहांपुर के कलान थाने में तैनात सिपाही अभिषेक की मौत हो गई.

इस सड़क दुर्घटना में अमित नाम का सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके अलावा ईको कार में सवार ड्राइवर और दो अन्य लोग भी घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल सिपाही अमित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. दोनों सिपाही पीलीभीत से शाहजहांपुर की तरफ वापस लौट रहे थे. हादसे में मारा गया सिपाही अभिषेक मेरठ का रहने वाला था. पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-यूपी में 10 में से 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग, 23 को नतीजे; मिल्कीपुर उपचुनाव पर इसलिए फंसा पेंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details