बांका: बिहार में तेज रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां एक राहगीर की मौत हो गई है.
नवादा निवासी था मृतक:मिली जानकारी के अनुसार, जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत खैरा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद उसे मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक नवादा थाना क्षेत्र के मकरौंधा गांव निवासी सतीश गोस्वामी का 26 वर्षीय पुत्र मणिकांत गोस्वामी है.
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर:बताया जा रहा कि मणिकांत गोस्वामी पैदल नरिपा गांव से निकलकर खैरा मोड़ की ओर जा रहा था. जहां से ऑटो पड़कर युवक अपने घर जाता. इसी क्रम में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने अचानक मणिकांत गोस्वामी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मणिकांत गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क किनारे फेंका गया.