नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक स्विफ्ट कार ने पुलिसकर्मी सहित कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है, उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिसकर्मी को भी चोट आई है. मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. कार में भी तोड़फोड़ की गई. हालांकि, पुलिस ने ही पब्लिक की गिरफ्त से कार चालक को बचाया और उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात न्यू अशोक नगर इलाके में दुर्घटना की सूचना मिली. सूचना मिलने ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि कार चालक ने पहले मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. उसके बाद एक पुलिसकर्मी सहित कुछ और लोगों को टक्कर मारी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है, उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
एलिवेटेड रोड पर पुलिस की कई कारें आपस में टकराई: नोएडा के एलिवेटेड रोड पर मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की कारें आपस में टकरा गई. हादसा अचानक एक कार के ब्रेक लगाने के कारण हुआ. इस हादसे में नोएडा जोन की एसीपी थर्ड चोटिल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.