जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में पिछले एक महीने से लगातार गर्मी का प्रकोप झेल रहे जिलेवासियों को रविवार की सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने बड़ी राहत दी है. लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे आम लोग बेहद खुश हैं. किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान देखने को मिल रही है, क्योंकि इस बारिश से उनकी फसल को फायदा पहुंचेगा. लेकिन, दूसरी ओर शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं.
बारिश के साथ आईं समस्याएंः बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं. शहर के अंडरपास में लगभग 3 फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे राजा बाजार मोहल्ला और अरवल आने-जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पानी अधिक होने के कारण एक कार भी पानी में डूब गई. कड़ी मशक्कत के बाद कार को पानी से बाहर निकाला जा सका.
नगर परिषद की लापरवाही उजागरः इस बारिश से नगर परिषद के विकास के दावों की पोल भी खुल गई. पहली ही बारिश में शहर की यह स्थिति देखकर नगर परिषद के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही सामने आ गई है. नगर परिषद पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि सड़क से अंडरपास नीचे हो जाने के कारण पानी जमा हो गया है. उन्होंने कहा कि मोटर के माध्यम से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ ही देर में पानी बाहर निकाल दिया जाएगा ताकि लोगों की कठिनाईयों को दूर किया जा सके.