राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में कार ने 3 साल के मासूम को कुचला, मौके पर हुई मौत - Kid Crushed by Car in Jaipur

जयपुर के सांगानेर थाना इलाके के सीताबाड़ी की अकरम कॉलोनी में एक कार ने 3 साल के बच्चे को कुचल दिया. कार के टायर के नीचे आने से बच्चे की मौत हो गई.

3 year old child crushed by car
3 साल के बच्चे को कार ने कुचला (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 7:59 PM IST

जयपुर: राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में एक कार ने 3 साल के बच्चे को कुचल दिया. टायर के नीचे आने से बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने कार्रवाई और मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस की समझाइश के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया.

सांगानेर थाना अधिकारी किशनलाल के मुताबिक सोमवार को सीताबाड़ी इलाके की अकरम कॉलोनी में एक छोटा बच्चा कॉलोनी में खेल रहा था. कॉलोनी से एक कार जा रही थी. बच्चा खेलते हुए कार के आगे आ गया. कार ने बच्चे को कुचल दिया. कार के टायर के नीचे आने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें:सांवरिया जी में हिट एंड रन के शिकार श्रद्धालु ने 20 दिन बाद तोड़ा दम, कार ने 9 लोगों को कुचला था

पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार बिहार का रहने वाला है, जो कि जयपुर में रहकर मजदूरी करते थे. बच्चे का पिता मोहम्मद निसार और मां सांगानेर इलाके में किराए पर रहकर मजदूरी का काम करते हैं. सोमवार को दिन में 3 साल का मासूम बच्चा अकरम कॉलोनी की रोड पर खेल रहा था. इस दौरान एक कार कॉलोनी के अंदर आई, जिसने मासूम बच्चे को कुचल दिया. कार के टायर के नीचे आने से बच्चे की मौत हो गई.

पढ़ें:तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला और युवक को कुचला, महिला की मौत, युवक घायल

स्थानीय लोगों ने कार चालक को घेर कर रोक लिया. बच्चे को कार से अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर शव लेकर कॉलोनी का गेट बंद करके प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से समझाइश की और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया. इसके बाद परिजनों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details