बागपत :जनपद में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर सिसाना गांव के निकट एक कार आग का गोला बन गई. कार में सवार दिल्ली के एमसीडी कर्मचारी समेत उसके परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया. हादसे के दौरान हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई.
शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग :जानकारी के अनुसार, पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां बागपत से नोएडा के लिए जा रही एक कार में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई. किरठल गांव के रहने वाले अमित अपने भाई चंद्रपाल और पत्नी के साथ नोएडा के सेक्टर 17 में रहते हैं. देर रात वह अपने भाई चंद्रपाल, भाभी सन्तोष ओर भतीजी रीना समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नोएडा के सेक्टर 17 जा रहे थे. हाईवे पर जैसे ही सिसाना के पास पहुंचे तो गाड़ी में शॉट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई. किसी तरह परिजनों ने गाड़ी से निकलकर जान बचाई. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी हासिल की. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.