चित्तौड़गढ़. जिले में दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर से लौटने के दौरान एक कार में अचानक आग लग गई. कार में 5 लोग सवार थे. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार के डोर अपने आप लॉक होने के कारण कार सवार लोग बाहर नहीं आ पाए. पुलिस ने कार के कांच तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. कार हादसे के कारण दुर्ग के रास्ते पर भारी जाम लग गया.
कोतवाली पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर नाथू सिंह के अनुसार बस्सी निवासी कालू लाल, भगवान लाल, राजू लाल, रेखा और पुष्पा दुर्ग पर कालिका माता के दर्शन के लिए गए थे. दर्शन के बाद लौटने के दौरान अचानक गणेश पोल और लक्ष्मण पोल के बीच कार के इंजन से धुंआ उठता देखकर कार सवार लोग घबरा गए. इसके बाद चालक कालूलाल ने गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया और डोर खोलने की कोशिश करने लगे, लेकिन लॉक होने के कारण कार के दरवाजे नहीं खुले. इसे देखकर कार सवार सभी लोग घबरा गए. इस बीच आग तेजी से फैलने लगी.