राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में इंजीनियरों को लेकर जा रही कार घाटी में पलटी, एक की मौत, दो अन्य घायल - car accident in baran district

बारां जिले में बुधवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. डिस्कॉम, जलदाय विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग के तीन इंजीनियरों को लेकर जा रही कार सारथल घाटी पर पलट गई, जिससे एक इंजीनियर की मौत हो गई.

Car carrying engineers overturns in valley, one dead, two others injured in baran district
बारां में इंजीनियरों को लेकर जा रही कार घाटी में पलटी, एक की मौत, दो अन्य घायल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 11:39 AM IST

बारां. जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र की सारथल घाटी पर बुधवार रात को गाड़ी पलटने से छबड़ा सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता(जेइएन) की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 2 अन्य अभियंता घायल हो गए. मौके पर पहुंची सारथल थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

सारथल थाना अधिकारी धर्मपाल के अनुसार दुर्घटना बुधवार देर रात को डेढ़ से दो बजे के बीच हुई है. इसमें सरकारी बोलेरो जीप में सवार होकर तीन जने गुजर रहे थे. यह हादसा सारथल से छीपाबड़ौद के बीच घाटी में हुआ है. यहां पर बोलेरो पलटी खा गई. इसके चलते सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) छबड़ा के कनिष्ठ अभियंता अभिषेक गुप्ता की मौत हो गई. वहीं जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता (JVVNL) पुष्पेंद्र सिंह और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के कनिष्ठ अभियंता पवन लोधा गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें:झुंझुनू में दर्दनाक सड़क हादसा, टेम्पो पलटने से 25 जख्मी, एक की मौत

दोनों को एंबुलेंस की मदद से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. फिलहाल घायल दोनों घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है. मृतक अभिषेक गुप्ता मूलत: गंगापुर सिटी करौली निवासी थे. गुप्ता के शव को सारथल अस्पताल की मोर्चरी रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद आज यानी गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कारवाया जाएगा. घायल पुष्पेन्द्र जयपुर निवासी है.

सरकारी वाहन में थे सवार: सारथल थाना अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि दुर्घटना वाहन के तेज गति में अनियंत्रित होने से हुई या फिर किसी जानवर को बचाने के चक्कर में हुई, यह खुलासा नहीं हो पाया है. दोनों घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. इस मामले में यह भी सामने आ रहा है कि तीनों सरकारी वाहन में सवार थे और इसमें ड्राइवर भी नहीं था. इन तीनों में से ही कोई एक चला रहा था. तीनों अलग-अलग विभाग के कनिष्ठ अभियंता उस समय कहां से लौट रहे थे. यह भी खुलासा नहीं हुआ है, क्योंकि घटना मध्य रात के बाद की है. उन्होंने बताया कि गाड़ी की हालत देखकर लग रहा है कि गाड़ी तीन से चार पलटी खाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details