भरतपुर : राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता के पहले दिन अलग-अलग भार वर्ग के पहलवानों के बीच मुकाबले आयोजित किए गए. पहलवानों ने दंगल में जोरदार दांव-पेच दिखाए. प्रतियोगिता में राजस्थान के हर जिले से महिला और पुरुष पहलवान भाग लेने भरतपुर पहुंचे.
शनिवार को मथुरा रोड स्थित हाथी पहलवान फार्म हाउस पर नदबई विधायक जगत सिंह के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराग गर्ग ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में यश अग्रवाल उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधायक जगत सिंह का माल्यार्पण और चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर ग्रीको व महिला कुश्ती दंगल कल से, 1 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय के पहलवान लेंगे भाग
नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट दलवीर सिंह हाथी पहलवान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन अलग-अलग भार वर्ग के पहलवानों के बीच मुकाबले हुए. 92 किलो वजन वर्ग में दीपक (भरतपुर) प्रथम, विजेंद्र (झुंझुनू) द्वितीय और भवानी शंकर (सीकर) तृतीय स्थान पर रहे. 97 किलो वजन वर्ग में प्रथम सचिन कुमार (झुंझुनू), द्वितीय शिवदत्त चौधरी (राजसमंद) और तृतीय मानव कुमार गुर्जर (भीलवाड़ा) व दीपक कुमार (भरतपुर) रहे. इसी तरह, 125 किलो वजन वर्ग में विकास गुर्जर (भरतपुर) प्रथम, सौरभ सिंह (भरतपुर) द्वितीय और अमित कुमार (करौली) तृतीय स्थान पर रहे.
दलवीर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो पहलवान गोल्ड मेडल जीतेंगे, वे नेशनल स्तर के लिए चयनित होंगे. इसके अलावा, गोल्ड मेडल विजेताओं को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में 2% स्पोर्ट्स कोटा का लाभ मिलेगा. वहीं, नेशनल लेवल पर मेडल जीतने वाले पहलवान सीधे सरकारी नौकरी के पात्र बनेंगे. इस अवसर पर राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष उम्मेद सिंह झांझड़िया, पूर्व जिला खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लुहाच, अमृत सिंह, जितेंद्र सिंह और जीतू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.