बीकानेर.सनातन धर्म में पर्व त्योहार का दिन विशेष माना जाता है क्योंकि यह हमारे संस्कृति से जुड़ा होता है. हिंदू धर्म शास्त्र में दीपावली का त्योहार बड़ा महत्व रखता है और 5 दिन का दीपोत्सव धनतेरस से शुरू होता है. धनतेरस पर खरीदारी करने की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से उसका 13 गुना अधिक फल मिलता है. ऐसे में यदि आप भी धनतेरस पर गाड़ी खरीदने के लिए जा रहे हैं तो आपको शुभ मुहूर्त में ही गाड़ी खरीदनी चाहिए. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि इस दिन नया वाहन खरीदने से पहले मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए.
मुहूर्त अनुसार खरीदें : शुभ मुहूर्त में कोई भी काम करने के लिए इसलिए बताया जाता है क्योंकि इस दौरान लगभग सभी ग्रह शुभ स्थिति में रहते हैं. इस बार धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए दो दिन का समय मिलेगा. दरअसल इस बार 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 32 मिनट से त्रयोदशी तिथि आरंभ 30 अक्टूबर को 1 बजकर 16 मिनट तक का है. धनतेरस का पर्व त्रयोदशी तिथि में ही मनाने का विधान हैं. इस बार धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. लेकिन जो लोग कार की खरीदारी करना चाहते हैं उनके पास 2 दिन का समय रहने वाला है.
पढ़ें: Rajasthan: Dhanteras 2024 : धनतेरस आज, जानिए खरीदारी का क्या है शुभ मुहूर्त
29 अक्टूबर का शुभ मुहूर्त :- पंचांग के अनुसार धनतेरस पर कार खरीदने के लिए 29 अक्टूबर मंगलवार के दिन चार शुभ मुहूर्त हैं
- चल चौघड़िया 9 बजकर 32 मिनट से 10 बजकर 58 मिनट तक का समय शुभ है। लेकिन 10 बजे के बाद ही खरीदारी करें तो वह आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
- शुभ चौघड़िया दोपहर में तीन बजकर 17 मिनट से 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगा वहीं लाभ चौघड़िया 10 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।
- इसके अलावा शाम के समय 7 बजकर 43 मिनट से 9 बजकर 17 मिनट तक भी कार या किसी भी अन्य वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।