हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर कार हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस - CHAMBA CAR ACCIDENT

चंबा जिले के भरमौर-ग्रीमा सड़क मार्ग कार हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हैं.

Chamba Road Accident
चंबा सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 12:26 PM IST

चंबा: जिला चंबा में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया. जिले के भरमौर-ग्रीमा सड़क मार्ग पर सावनपुर के पास एक जेन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं, कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. जिनमें से एक घायल का इलाज सिविल अस्पताल भरमौर और दूसरे घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है.

एक महिला समेत तीन की मौत

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि ग्रीमा से ये परिवार शादी समारोह से घर वापस लौट रहा था. जब इनकी कार हादसे कार शिकार हो गई. हादसे में दो भाइयों की और एक भाई की पत्नी की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान विजय कुमार, तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार और कमलेश कुमार के रूप में हुई है. सभी मृतक भरमौर के गांव संचूई के रहने वाले थे. वहीं, कार हादसे में नंदिनी देवी और शिवकुमार घायल हुआ है. नंदिनी का सिविल अस्पताल भरमौर में इलाज चल रहा है. जबकि शिवकुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

भरमौर में कार दुर्घटना (ETV Bharat)

भरमौर में शिव के चेले थे मृतक

सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया और शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. जबकि घायलों को अस्पताल भेजा गया. शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतक परिवार भरमौर में शिव के चेले थे. जिनकी मौत से पूरे भरमौर में शोक की लहर है.

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया, "भरमौर-ग्रीमा मार्ग पर सावनपुर के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है. दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है."

ये भी पढ़ें: कसोल घूमने आए झारखंड के सैलानी की मौत

ये भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर के नीचे से गुजर रही थी घास से भरी जीप, अचानक लग गई आग

ये भी पढ़ें: जिस स्कूल में खुद की बेटी पढ़ती है, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की छेड़खानी, फोन पर करता था अश्लील बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details