कुल्लू: जिला में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसके बाद भी नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस अब तक कई नशा तस्करों को जेल पहुंचा चुकी है. इसके बाद भी नशा तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने कुल्लू की महाराजा कोठी में खनौरनी के जंगल में भांग की खेती को नष्ट किया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ANTF कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान खनौरनी जंगल (बडोगी) में पेड़ों के बीच उगाए गए भांग के पौधों को नष्ट किया.
इसके अलावा पुलिस की टीम ने थाना कुल्लू और सैंज में आबकारी अधिनियम के तहत कुल तीन अभियोग पंजीकृत हुए हैं, जिसमे पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने बढ़ई ग्राउंड व दड़का में गश्त के दौरान करियाना और चाय की दुकानों पर दबिश दी थी. इस दौरान कुल सात लीटर अवैध शराब बरामद की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत कुल दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं.
चिकन कॉर्नर से अवैध शराब बरामद