हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में जंगल में 'भांग का जंगल', 4 लाख से अधिक पौधे किए नष्ट - Cannabis plants destroyed in kullu

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने कुल्लू की महाराजा कोठी में खनौरनी के जंगल में भांग की खेती को नष्ट किया है. वहीं, पुलिस थाना सैंज की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंयुड में एक चिकन कॉर्नर की तलाशी के दौरान अवैध देसी शराब बरामद की है.

कुल्लू में भाग की खेती की गई नष्ट
कुल्लू में भाग की खेती की गई नष्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 7:02 PM IST

कुल्लू: जिला में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसके बाद भी नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस अब तक कई नशा तस्करों को जेल पहुंचा चुकी है. इसके बाद भी नशा तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने कुल्लू की महाराजा कोठी में खनौरनी के जंगल में भांग की खेती को नष्ट किया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ANTF कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान खनौरनी जंगल (बडोगी) में पेड़ों के बीच उगाए गए भांग के पौधों को नष्ट किया.

इसके अलावा पुलिस की टीम ने थाना कुल्लू और सैंज में आबकारी अधिनियम के तहत कुल तीन अभियोग पंजीकृत हुए हैं, जिसमे पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने बढ़ई ग्राउंड व दड़का में गश्त के दौरान करियाना और चाय की दुकानों पर दबिश दी थी. इस दौरान कुल सात लीटर अवैध शराब बरामद की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत कुल दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं.

चिकन कॉर्नर से अवैध शराब बरामद

वहीं, पुलिस थाना सैंज की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंयुड में एक चिकन कॉर्नर की तलाशी के दौरान 4 बोतलें देसी शराब बरामद की है. इस संदर्भ में राम बहादुर थापा के खिलाफ थाना सैंज में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में IGMC के डॉक्टर हॉस्टल के पास मिला तेंदुए का मरा हुआ शावक, लोगों में डर का माहौल

ये भी पढ़ें: अपने कद के अनुसार ही बयानबाजी करें पूर्व विधायक राजेंद्र राणा: MLA रंजीत राणा

ये भी पढ़ें:' UPS ने OPS-NPS का अंतर किया खत्म, रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को नहीं होगी कोई चिंता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details