दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अवैध तरीके से भारत में रह रहा कांगो नागरिक गिरफ्तार, 5.25 लाख जब्त - Cango citizen living in India

Congo citizens arrested From Delhi: दिल्ली पुलिस ने कांगो गणराज्य के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 5-6 सालों से भारत में बिना वीजा व पासपोर्ट के रह रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 8:07 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम जिले की किशनगढ़ पुलिस ने कांगो गणराज्य के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मेनसा के रूप में हुई है. वह दिल्ली के किशनगढ़ स्थित सिंधू अपार्टमेंट में अवैध तरीके से रह रहा था. पुलिस ने उसके पास से 5.25 लाख नकद बरामद किया है.

पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि 22 जनवरी दोपहर के करीब 12 बजे किशनगढ़ थाने में एक ऑटो में शिकायतकर्ता का बैग छूट जाने की पीसीआर कॉल मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके बैग में करीब 5.25 लाख है. सूचना पर पुलिस किशनगढ़ के पीपल चौक के पास पहुंची. वहां कॉलर मेनसा ने बताया कि वह टूरिस्ट मेडिकल में काम करते हैं. वह एक मरीज से मिलकर पैसे लेने एंबिएंस टावर गए थे. वहां कार बाजार से ऑटो लेकर अपने घर जा रहे थे. लेकिन वह अपना पैसों से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए, जब वह अपने घर पहुंचे तो उन्हें याद आया.

छानबीन के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसके बाद ऑटो चालक की पहचान असोला फतेहपुर बेरी के झंडा कॉलोनी निवासी आलोक कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उसने पैसों से भरा बैग पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद मेनसा को पैसे सौंपने के दौरान उनका पहचान पत्र मांगा गया तो उनके पास कोई कागजात नहीं थे.

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पिछले 5-6 सालों से भारत में बिना वीजा व पासपोर्ट के रह रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बैग में मौजूद 5.25 लाख की रकम को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details