नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम जिले की किशनगढ़ पुलिस ने कांगो गणराज्य के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मेनसा के रूप में हुई है. वह दिल्ली के किशनगढ़ स्थित सिंधू अपार्टमेंट में अवैध तरीके से रह रहा था. पुलिस ने उसके पास से 5.25 लाख नकद बरामद किया है.
पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि 22 जनवरी दोपहर के करीब 12 बजे किशनगढ़ थाने में एक ऑटो में शिकायतकर्ता का बैग छूट जाने की पीसीआर कॉल मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके बैग में करीब 5.25 लाख है. सूचना पर पुलिस किशनगढ़ के पीपल चौक के पास पहुंची. वहां कॉलर मेनसा ने बताया कि वह टूरिस्ट मेडिकल में काम करते हैं. वह एक मरीज से मिलकर पैसे लेने एंबिएंस टावर गए थे. वहां कार बाजार से ऑटो लेकर अपने घर जा रहे थे. लेकिन वह अपना पैसों से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए, जब वह अपने घर पहुंचे तो उन्हें याद आया.