जयपुर. सरकार ने अध्यापक सीधी भर्ती 2022 लेवल द्वितीय में चयनित अतिरिक्त विषय योग्यता वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का निर्णय किया है. यह नियुक्तियां सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन रिट के अधीन रहेगी. इस मामले में कई बेरोजगार अभ्यर्थी इस मांग को लेकर शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हुए थे.
शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. इस मामले में अभ्यर्थियों ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में जो रिट चल रही है, उसमें विसंगति यह है कि राज्य सरकार ने सीधी भर्ती में तो अतिरिक्त विषय वालों को मान्यता दी है. लेकिन पदोन्नति में तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक बनने में अतिरिक्त विषय वालों को सम्मिलित नहीं किया है. ऐसे में तृतीय श्रेणी में कार्यरत शिक्षकों ने रिट दायर कर रखी थी कि उन्हें पदोन्नति में सम्मिलित किया जाए. ऐसे पूरे राजस्थान में 700 शिक्षको की पदोन्नति रुकी हुई थी. इसके कारण 5 वर्ष से तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक की पदोन्नति नहीं हो पा रही थी.