ETV Bharat / state

खून का काला कारोबार: ब्लड बैंक का अध्यक्ष पांचवां आरोपी मकराना से गिरफ्तार - BLODD SMUGGLING

खून के अवैध कारोबार के मामले में जोबनेर थाना पुलिस ने मकराना के ब्लड बैंक अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है.

blodd smuggling
खून की तस्करी का पांचवां आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 11:58 AM IST

जयपुर: जोबनेर थाना पुलिस ने खून की दलाली प्रकरण में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मकराना के बोरावड़ निवासी महावीर शर्मा को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस अब तक पांच लोगों की गिरफ्तार कर चुकी है.

जोबनेर थानाधिकारी सुहैल खान ने बताया कि पहले से गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि वे मकराना स्थित मां गायत्री संस्थान के ब्लड बैंक से ब्लड लेकर आए थे. उस ब्लड बैंक का अध्यक्ष महावीर शर्मा है. इस पर पुलिस की टीम मकराना मां गायत्री संस्थान ब्लड बैंक पहुंची और पूछताछ के बाद आरोपी महावीर शर्मा को गिरफ्तार कर ले आई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें: खून तस्करी के मामले में सवाई माधोपुर ब्लड बैंक का मैनेजर गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर से भी हो चुकी गिरफ्तारी: गौरतलब है कि 27 जनवरी को जोबनेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खून की सप्लाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 255 यूनिट ब्लड जब्त कर कार्रवाई की थी. पुलिस पूर्व में सवाईमाधोपुर से देवेंद्र को भी गिरफ्तार कर चुकी है, जो मकराना से जा रहे ब्लड की सप्लाई लेने वाला था.

और भी हो सकती है गिरफ्तारियां: पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार खून के इस काले कारोबार में कई और नाम सामने आ सकते हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि खून की खरीद फरोख्त का यह खेल लंबे समय से चल रहा था. इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है.

अब तक ये हो चुके गिरफ्तार: जोबनेर पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पूर्व गिरफ्तार तीन लोगों से पूछताछ के बाद चौथे आरोपी देवेंद्र निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है. पांचवे आरोपी महावीर शर्मा को मकराना से गिरफ्तार किया जा चुका है. पूर्व में गिरफ्तार दो आरोपी मोहम्मद जबीर और मोहम्मद अमीन मकराना ब्लड बैंक में काम करते हैं एक आरोपी वाहन चालक था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कर सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

जयपुर: जोबनेर थाना पुलिस ने खून की दलाली प्रकरण में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मकराना के बोरावड़ निवासी महावीर शर्मा को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस अब तक पांच लोगों की गिरफ्तार कर चुकी है.

जोबनेर थानाधिकारी सुहैल खान ने बताया कि पहले से गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि वे मकराना स्थित मां गायत्री संस्थान के ब्लड बैंक से ब्लड लेकर आए थे. उस ब्लड बैंक का अध्यक्ष महावीर शर्मा है. इस पर पुलिस की टीम मकराना मां गायत्री संस्थान ब्लड बैंक पहुंची और पूछताछ के बाद आरोपी महावीर शर्मा को गिरफ्तार कर ले आई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें: खून तस्करी के मामले में सवाई माधोपुर ब्लड बैंक का मैनेजर गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर से भी हो चुकी गिरफ्तारी: गौरतलब है कि 27 जनवरी को जोबनेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खून की सप्लाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 255 यूनिट ब्लड जब्त कर कार्रवाई की थी. पुलिस पूर्व में सवाईमाधोपुर से देवेंद्र को भी गिरफ्तार कर चुकी है, जो मकराना से जा रहे ब्लड की सप्लाई लेने वाला था.

और भी हो सकती है गिरफ्तारियां: पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार खून के इस काले कारोबार में कई और नाम सामने आ सकते हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि खून की खरीद फरोख्त का यह खेल लंबे समय से चल रहा था. इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है.

अब तक ये हो चुके गिरफ्तार: जोबनेर पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पूर्व गिरफ्तार तीन लोगों से पूछताछ के बाद चौथे आरोपी देवेंद्र निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है. पांचवे आरोपी महावीर शर्मा को मकराना से गिरफ्तार किया जा चुका है. पूर्व में गिरफ्तार दो आरोपी मोहम्मद जबीर और मोहम्मद अमीन मकराना ब्लड बैंक में काम करते हैं एक आरोपी वाहन चालक था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कर सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.