लोहरदगा: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इसके बावजूद लोहरदगा लोकसभा सीट से अभी तक किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी या फिर किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया.
कांग्रेस-बीजेपी की ओर से नामांकन की तैयारी
लोहरदगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा काफी पहले कर दी है. जिसमें भाजपा की ओर से समीर उरांव और कांग्रेस से सुखदेव भगत चुनावी मैदान में हैं. लेकिन न तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और न ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की ओर से अभी तक नामांकन को लेकर कोई रुचि दिखाई गई है. इसके पीछे की वजह बेहद महत्वपूर्ण है.
24 अप्रैल को नामांकन करेंगे समीर उरांव
भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा कि वे 24 अप्रैल को नामांकन प्रपत्र दाखिल करेंगे, जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुखदेव भगत ज्योतिष परामर्श के बाद 22 अप्रैल के बाद नामांकन करेंगे. इसकी पुष्टि सुखदेव भगत ने की है. हालांकि सीपीआई (एम) एल के प्रत्याशी ने भी अभी तक नामांकन नहीं किया है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा के चुनाव मैदान में उतरने को लेकर चर्चा जरूर है और अपुष्ट खबरों के अनुसार वह 22 अप्रैल को नामांकन प्रपत्र दाखिल कर सकते हैं.