झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संथाल की तीनों सीटों पर 1 जून को होगा मतदान, एनडीए की तस्वीर साफ, इंडि अलायंस के उम्मीदवारों के नाम का इंतजार - Lok Sabha Seats of Santhal

Candidates from Lok Sabha Seats of Santhal. गोड्डा जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रेस है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं भाजपा की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. जबकि इंडि अलायंस की ओर से प्रत्याशियों के नामों की अबतक घोषणा नहीं की गई है. कई उम्मीदवारों के नाम टिकट पाने की रेस में हैं.

Lok Sabha Seats of Santhal
Lok Sabha Seats of Santhal

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 10:16 AM IST

गोड्डा:लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. झारखंड में चार चरणों में चुनाव होने हैं. वहीं संथाल इलाके की तीन सीटों पर सबसे आखिरी चरण में मतदान होंगे. संथाल की राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी. वहीं 4 जून को मतगणना की जाएगी.चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया है, चाहे सुरक्षा की बात हो या फिर भयमुक्त माहौल में मतदान को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. इस संबंध में गोड्डा उपायुक्त जीशान कमर और एसपी नाथू सिंह मीना ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की है. उनकी ओर से कहा गया है कि प्रशासन निष्पक्ष मतदान के लिए तैयार है.

संथाल की तीनों ही सीटों के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. गोड्डा से निशिकांत दुबे, राजमहल से ताला मरांडी और दुमका से सुनील सोरेन को टिकट दिया गया है. वहीं इंडि गठबंधन की ओर से किसी भी सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है.

हेमंत सोरेन लड़ सकते हैं दुमका से चुनाव

इंडि गठबंधन की ओर से राजमहल सीट से से वर्तमान झामुमो सांसद विजय हांसदा का नाम लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन उनकी ही पार्टी के विधायक लोबिन हेंब्रम खुद अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. वहीं, दुमका से अभी तक तस्वीर साफ नहीं है. हालांकि, सियासी गलियारे में चर्चा है कि जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन दुमका से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, यह अभी सिर्फ एक अनुमान है. दुमका सीट सोरेन परिवार के पारंपरिक सीट मानी जाती है.

गोड्डा से रेस में कांग्रेस के विधायक

वहीं गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह और प्रदीप यादव का नाम अभी आगे चल रहा है. इसके अलावा मंत्री बादल पत्रलेख के नाम पर भी चर्चा चल रही है. अब जब संथाल में चुनाव आखिरी चरण में हैं तो पत्रकार हेमचंद्र कहते हैं कि संभव है कि इंडि अलायंस की ओर से नामों की घोषणा में अभी और देरी हो.

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव के पहले झामुमो के दो दिग्गजों में घमासान, एक-दूसरे पर लगा रहे गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप

यह भी पढ़ें:झारखंड में सीट शेयरिंग फॉर्मूला सार्वजनिक करने के लिए कांग्रेस की घोषणा का इंतजार कर रहा है झामुमो, कांग्रेस पर दवाब बनाने की है रणनीति या कुछ और!

यह भी पढ़ें:गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में सियासत की रेलः हर चुनाव चलती है दो कदम, देवघर पहुंची पर गोड्डा में किया आधा सफर तय!

Last Updated : Mar 18, 2024, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details