पटना : बिहार के एक सेंटर पर बीपीएससी 70वीं पीटी की परीक्षा अब 4 जनवरी को होगी. बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. 13 जनवरी को पूरे बिहार में बीपीएससी की परीक्षा आयोजिक की गई थी. पटना के बापू सेंटर हुई परीक्षा के दौरान हंगामा हुआ था, जिसके बाद इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
4 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए आयोग ने कहा कि ''जांच के बाद उम्मीदवारों के हित में यह फैसला लिया गया है. अभ्यर्थियों को परेशानी हुई, लेकिन अब नई तारीख 4 जनवरी 2025 घोषित होने के बाद अपनी तैयारी करें.''
पटना के बापू सेंटर पर हंगामा : दरअसल 13 दिसंबर को बिहार के 912 परीक्षा केन्द्र पर बीपीएससी 70वीं पीटी की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पटना के कुम्हारा में बापू सेंटर पर परीक्षा के दौरान हंगामा हुआ था. छात्रों ने देरी से प्रश्न पत्र मिलने का आरोप लगाया और हंगामा किया था. इस सेंटर पर 12000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
रद्द कर दी गई थी बापू सेंटर की परीक्षा :बीपीएससी अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद पुलिस ने अगमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज की. कई छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. हंगामे को देखते हुए आयोग ने बापू सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी थी. अब यह परीक्षा 4 जनवरी 2025 को होगी.
बापू सेंटर पर हंगामा मामले में एक गिरफ्तार : इस बीच, गुरुवार को पटना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक युवक पर हंगामा करने का आरोप है. उसके पास से परीक्षा हॉल से गायब कई प्रश्न पत्र और एक मोबाइल बरामद किया गया है. युवक की पहचान सुपौल निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है.
''13 दिसंबर को बापू परीक्षा सेंटर पर बीपीएससी पीटी की परीक्षा आयोजित की गई थी. जांच के दौरान जब सीसीटीवी को खंगाला गया तो एक युवक संदिग्ध दिखा. जिसके बाद बापू सेंटर पर हंगामा और उपद्रव करने के आरोप में मनीष कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से कई प्रश्नपत्र मिले हैं.''- अतुलेश झा, पुलिस उपाधीक्षक, पटना